रायगढ़…तिलगा:– गणपति युवा समिति तिलगा के संयोजक एवं अध्यक्ष बबलू (घनश्याम) सिदार, उपाध्यक्ष दीपक सिदार, सचिव संदीप यादव, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, एवं सक्रिय सदस्यों ने मिलकर अपने वार्ड और मुहल्ले के स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने व उनके वार्षिक परीक्षा की तैयारी व लेखन शैली में गुणात्मक सुधार हेतु सामुदायिक भवन में प्रतिदिन शाम 5:00 बजे नियमित 2 घंटे का मार्गदर्शन कक्षाएं संचालित है। जिसका उद्देश्य गांव के स्कूली छात्रों में पढ़ाई को लेकर रुचि जागृत करना व छात्रों में बेझिझक सवालों के उत्तर देने एवं कठिन विषय का भय व परीक्षा तनावरहित बनाना। वर्तमान में प्राथमिक माध्यमिक शाला के कुल 30 स्कूली छात्र पंजीकृत है, भविष्य में यह संख्या बढ़ेगी और निश्चित तौर से पूरे ग्राम पंचायत तिलगा के छात्र गणपति युवा समिति तिलगा के अभियान से जुड़कर प्रदत्त शिक्षा का लाभ लेंगे ऐसी गणपति युवा समिति तिलगा को उम्मीद है।
संदीप यादव
सचिव
ग़णपति युवा समिति तिलगा रायगढ़

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001