अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती – तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे.) पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक लेकर जिला में घटित एवं पूर्व से लंबित अपराध तथा बेसिक पुलिसिंग के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में उनके द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध , मर्ग , गुम इंसान , गुम बालक/बालिका , शिकायत के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया। एक वर्ष से अधिक लंबित अपराध को निराकरण करने , थाना क्षेत्र में लगातार अपराध घटित करने वालों को गुण्डा बदमाश की लिस्ट में लाकर कड़ाई से कार्यवाही करने , थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में अवैध शराब , जुआ , सट्टा पर कड़ाई से कार्यवाही करने , चोरी , लूट , नक़बजनी , बाईक चोरी को गंभीरता से लेते हुये तत्काल ऐसे अपराध करने वालों पर पतासाजी कर अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया। वहीं महिला संबंधी अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुये तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना /चौकी प्रभारियों को दुर्घटना में कमी लाने हेतु दुर्घटना जन्य क्षेत्रो को चिन्हाकित करने , दुर्घटना होने पर संवेदनशीलता के साथ घायलों को बचाने का प्रयास करने तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले शराब पीकर वाहन चलाने , बिना हेलमेट , बिना सीट बेल्ट , तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट , भारी वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम करने दिशा निर्देश दिया गया। विजीबल एवं बेसिक पुलिसिंग बीट प्रणाली , ग्रामो का भ्रमण , गस्त , पेट्रोलिंग करने , संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग करने शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में सक्ती पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम ‘‘संवाद’’ एवं खाकी किडस अभियान के तहत साइबर जागरूकता स्कूल , कॉलेज में करने हेतु निर्देशित किया गया। सक्ति जिला के बार्डर चेक पोस्ट लगाकर प्रभावी चेकिंग करने का निर्देशित दिया गया। होली त्यौहार को शांति पूर्ण कराने हेतु सभी राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों को बदमाश किस्म क़े लोगों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने , होटल ढाबा चेकिंग करने , लगातार पेट्रोललिंग करने निर्देशित किया गया है। इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव , जिला मुख्यालय डीएसपी श्रीमती अंजली गुप्ता , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर/ डभरा सुमित गुप्ता तथा थाना/चौकी प्रभारी , साइबर सेल प्रभारी , यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक उपस्थित थे।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001