अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
राजनांदगांव – महिलाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिये जिले के पहले महिला थाना का उद्घाटन आज ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ० रमन सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर की गई। महिला थाना से जिले के महिला प्रार्थियों को सहुलियत होगी। महिला थाने में महिला अधिकारी व कर्मचारी होने से पीड़ित महिला अपनी बात आसानी से व बेझिझक रख सकती हैं। महिला संबंधित अपराधों की संजीदगी से जांच कर कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने और महिलाओं की विशेष सुनवाई के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिये ही इस महिला थाने की शुरूआत की गई है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा नवनिर्मित महिला थाने का प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती गीतांजली सिन्हा को बनाया गया है। महिला थाना में एक प्रभारी उनके अधिनस्थ दो महिला प्रधान आरक्षक एवं तीन महिला आरक्षक और एक नगर सैनिक की तैनाती की गई है। महिलाओं की शिकायतों की बेहतर ढंग से सुनवाई हो एवं अपराध पंजीबद्ध हो यही इस नये थाने का उद्देश्य है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ० रमन सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात माननीय डॉ० रमन सिंह द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान एवं ससक्तिकरण हेतु महिला थाने से महिला बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक , डीएसपी. आईयूसीएडब्ल्यू. श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर , महिला काउंसलर श्रीमती शारदा तिवारी एवं रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर , थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह , थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
