संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
करनौद उघान के आम फल बहार के नीलामी राशि को कम करने सहित गांव में ही नीलामी कराने जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सरपंच ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।
गौरतलब हो कि बम्हनीडीह जनपद क्षेत्र के करनौद उघान में हर साल आम फल बहार का नीलामी किया जाता है,वही इसकी नीलामी के लिए एक न्युनतम दर निर्धारित किया जाता है,वही इसबार जो न्युनतम राशि हैं 3,75000 रुपये निर्धारित किया गया है जो पिछले कई सालों कि तुलना में कहीं ज्यादा अधिक हैं,
शासकीय रोपणी उद्यान करनौद में आम फल, कटहल, लीची का फल, अमरूद का फल ,का नीलामी हर वर्ष किया जाता है जिसके आम फल , लीची फल,और कटहल फल की नीलामी सत्र -2025 का नीलामी कुलीपोटा जांजगीर मे 16 अप्रैल को 1 बजे रखा गया है जिसमें आम फल की न्यूनतम राशि 3,75000 तीन लाख पच्छतर हजार निर्धारित किया गया है जो कि पिछले कई वर्षों से बहुत ज्यादा राशि है और इसका नीलामी जांजगीर कुलीपोटा में रखा गया है जो सभी सामान्य ठेकेदार को जाने के लिए बहुत दूर होगी जिससे नीलामी को ग्राम पंचायत करनौद के शासकीय रोपणी उद्यान करनौद में कराने और न्यूनतम बोली की राशि को कम करने के लिए बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा सिदार एवं ग्राम पंचायत करनौद के सरपंच श्रीमती रेवती शैलेन्द्र डडसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है
कागज में संचालित होती है शासन की योजनाएं
कुछ लोगों का कहना है कि शासकीय रोपणी उद्यान करनौद के अधीक्षक मनमानी बहुत ज्यादा है किसी भी प्रकार का शासन द्वारा कोई कार्य आता उस कार्य को केवल कागज तक ही रह जाता है उस योजना के लिए पैसा आहरण हो जाता है लेकिन कार्य नहीं किया जाता है लोगो का कहना है कि अधीक्षक किसी दूसरे इशारे में चलते है जो वह कहते है वैसे कार्य करते है और कृषि या कोई शासकीय संबंधित कुछ लाभ जनता के लिए आता है उसे किसी को जानकारी नहीं दिया जाता है केवल दो तीन व्यक्ती है जो अधीक्षक के पास आना जाना करता है उसी को वह लाभ दिया जाता है जिससे ग्रामीण नाराज है अब खबर लगने के बाद उद्यान के कर्मचारी जनताओं तक सूचना देते है या फिर वही दो तीन व्यक्ति को जानकारी देंगे ,

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001