संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा-ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी ड्रॉप रो बॉल मेंस का आयोजन मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में आयोजन किया गया था जिसमें हमारे जांजगीर चांपा जिले के सिलादेही (बिर्रा)प्रज्ञानंद डडसेना पिता मनीराम डडसेना के बेटे ने लगातार दो बार ऑल इंडियन यूनिवर्सिटी ड्रॉप रो बॉल मेंस में भाग लिया और दोनों बार ही उसने विजय प्राप्त किया है अपने जिले और गांव का नाम रौशन किया प्रज्ञानंद डडसेना ने बीते पिछले वर्ष भी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था हालांकि यह प्रतियोगिता भी काफी अच्छा गया और मध्यप्रदेश में भी अपने जिले और राज्य को एक बार फिर नाम रौशन कर गौरवान्वित किया यह प्रतियोगिता 06 / 04 / 2025 से 09 / 04 / 2025 तक आयोजन किया गया था प्रतियोगिता में प्रज्ञानंद डडसेना कलिंगा यूनिवर्सिटी का नेतृत्व कर रहे थे जोकि वह वाहा B.P.E.D बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र हैं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मेंस में 36 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया था जिसमें करीब 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें कलिंगा यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने सबसे पहले सिक्किम यूनिवर्सिटी को फिर सनराइज यूनिवर्सिटी राजस्थान को फिर मेवाड़ यूनिवर्सिटी राजस्थान को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया खेले गए सारे मुकाबले नाक आउट खेले गए जिसमें सेमीफाइनल में राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीसरे स्थान के लिए हाड लाइन मैच खेलना था जिसमें उन्होंने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया बीते कुछ सालों में प्रज्ञानंद डडसेना का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ी के परिवार में खुशी का माहौल है जिसमें उनके कोच प्रमिल यादव सर ने बधाई दिया साथ ही पूरा गांव खुशी मना रहा है जिसमें संतोषी राजकुमार पटेल ग्राम पंचायत सिलादेही के तरफ से खिलाड़ी को बहुत बहुत बधाई दिया साथ ही मीडिया प्रभारी संजू साहू ,जितेन्द्र तिवारी, चित्रभानु पांडे ,एकांश पटेल ,कमल खूंटे, हेमंत जायसवाल, दूर्गा प्रसाद डडसेना, जीवनलाल साहू ने बधाई देते हुएं खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001