शिक्षा सचिव, वित्त सचिव और DPI को भेजा अनुरोध पत्र
रायगढ़ 4 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने दिनांक 03/04/2025 को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग छ ग शासन, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर सीजीपीएफ में जमा राशि से पार्ट फाइनल व एडवांश आहरण की सुविधा देने की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यदु, कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र परिक,प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर,प्रदेश सह सचिव श्रीमती सपना दुबे,प्रदेश संगठन सहसचिव बिनेश भगत, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू पुरसेठ, रायगढ़ जिलाध्यक्ष नेतराम साहू, संयोजक भोलाशंकर पटेल,जिला सचिव नोहर सिंह सिदार ने कहा है कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों का छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि (सीजीपीएफ) मे कटौती होता है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 12% से अधिक कटौती शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा हैं। एल बी संवर्ग के शिक्षकों को अपने पुत्र / पुत्री के पढ़ाई, सामाजिक /धार्मिक संस्कार, गृह निर्माण, इलाज कराने आदि के लिए राशि कि आवश्यकता पड़ती है, अतः एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिये सीजीपीएफ में जमा राशि से अस्थायी अग्रिम (Temporary advances) व आंशिक अंतिम विकर्षण ( पार्टफाइनल)आहरण हेतु निर्देश जारी किया जावे।
उकताशय की जानकारी बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला सहित प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग हित में प्रसारित किया है।
- बिनेश भगत
- प्रदेश संगठन सहसचिव
- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
- जिला – रायगढ़

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001