रायगढ़ – छत्तीसगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव ने पदभार संभालते ही सख्त एक्शन लेते हुए रात्रि गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ और शोरगुल पर नकेल कस दी। इसी क्रम में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसा गया।
कल बुधवार (2 अप्रैल 2025) की रात थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम मार्केट एरिया और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर रही थी। सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह भीड़ लगाए बैठे युवकों को कड़ी हिदायत दी गई और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।इसी दौरान पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत पुलिस को मिली। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और डीजे ऑपरेटर को तलब किया। जांच में गण साहू (19 वर्ष), निवासी हीरानगर दुर्गा चौक, थाना जूटमिल के पास डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं पाई गई।परिक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि प्रदूषण पर कड़ा रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी ने मौके पर ही डीजे जब्त कर लिया और आरोपी पर कोलाहल अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई और उनकी टीम शामिल रही। नवपदस्थ थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001





