अवैध संबंधो के चलते दोहरे हत्याकाण्ड के दो आरोपी जेल दाखिल

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – अवैध संबंधों के जाहिर होने के भय से अपने शराब तस्करी के सहयोगी एवं एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर दोहरे हत्याकाण्ड की घटना को अंजाम देने के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को थाना पुलगांव पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है।इस दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने बताया गत वर्ष 06 मार्च 2024 को ग्राम गनियारी में वृद्धा एवं उसकी नाबालिग पोती की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार एवं भोथरे हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी , जिससे शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पर एफएसएल , फिंगर प्रिंट , डॉग स्क्वाड तथा वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी। मृतिकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 302 , 450 , 201, 120 (बी) आईपीसी पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता को देखते हुये विवेचना हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में राजपत्रित अधिकारी एवं एसीसीयू के अधिकारी/ कर्मचारियों को शामिल किया गया।टीम द्वारा घटनास्थल पर केम्प कर 62 संदेहियों से पूछताछ की गई‌ और उनका पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अहमदाबाद एवं रायपुर में संदेहियों का ब्रेन मेपिंग , पॉलीग्राफ एवं नार्को टेस्ट कराया गया। प्राप्त रिपोर्ट से जो साक्ष्य प्राप्त हुये उनके आधार पर प्रमुख संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की गई , जिसमें चुमेन्द्र निषाद द्वारा अवैध संबंध की स्वीकारोक्ति की गई तथा सगाई के उपरांत अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से अपने शराब तस्करी के एक सहयोगी पंकज निषाद एवं एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतिका (बालिका) को यह पता चल गया था कि आरोपी चुर्मेद्र की सगाई 19 फरवरी 2024 को हो चुकी है एवं अपने सहेलियों के माध्यम से मृतिका , चुर्मेंद्र और उसके परिवार को बरबाद करने की बात बोली थी। उक्त बातों के पता चलने पर आरोपी ने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर मृतिका (बालिका) को मार डालने की योजना बनाया। घटना के दिन आरोपी चुर्मेन्द्र लोगों को गुमराह करने के लिये अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने उतई के पास घुघसीडीह गया था , वहां से रात्रि लगभग एक बजे से डेढ़ बजे के मध्य वापस गांव आया। अपने भाई को फोन करके दरवाजा खुलवाया तथा अपने भाई के सोने के बाद बाहर निकल कर योजना के तहत पंकज व एक अन्य साथी को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया तो उसके साथी पंकज निषाद व अन्य स्कॉर्पियों गाडी क्रमांक सीजी 06 ई 6666 में आकर मृतिका के घर के बाहर सड़क में खड़े हुये। आरोपी चुनेंद्र मृतिका (बालिका) को आवाज देकर दरवाजा खुलवाकर अंदर गया तथा योजनाबद्ध तरीके से झूठ बोलकर चलो शादी करेंगे कहकर भाग चलने को कहा। किन्तु मृतिका ने तुम्हारी सगाई हो गई है , मैं नहीं जाऊंगी कहकर मना कर दी थी। आरोपी को यह भी शंका थी कि मृतिका (बालिका) तीन महीने से गर्भ से है। मना करने पर आरोपी चुनेंद्र द्वारा गुस्से में आकर वहीं पड़े टंगिया से सिर में कई बार प्राणघातक हमला किया और चिल्लाने पर उसके मुह में कपड़ा ठूंस दिया था। उसकी दादी के उठने पर उसे भी चाकू से गर्दन में मारा तब वह बचने के लिये बाहर भागी तो उसे पकड़कर उसके गर्दन में कई बार चाकू से हमला कर दिया , जिससे वह गिर गई तो उसे घसीट कर अंदर लाया। घटना करने के बाद आरोपी घटना में प्रयुक्त चाकू व हाथ तालाब में धोकर अपने दोनों साथियों को बताया कि काम हो गया है , फिर वे अपने अपने घर चले गये। आरोपी चुनेंद्र निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके विरूद्ध पूर्व में थाना पुलगांव में अपराध कमांक 489/2019 धारा 294 , 323 , 506 , 34 भादवि , अपराध क्रमांक 300/2023 धारा 34(2) , 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 74 , 296 , 115 (2) , 351(2) बीएनएस के तहत तथा आरोपी पंकज निषाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/2021 धारा 294 , 323 , 506 , 34 भादवि , अपराध क्रमांक 454/2021 धारा 34 (2) , 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 34 (2) , 36 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं आरोपी पंकज निषाद से मोबाईल एवं स्कार्पियों वाहन को जप्त किया गया है। वहीं घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में वरि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम , थाना पुलगांव एवं एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त टीम की आरोपियों के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जप्त सामाग्रीः-

मोबाईल 02 नग , चाकू 01 नग और स्कार्पियों वाहन 01 नग।

गिरफ्तार आरोपीगण –

चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष और पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी ग्राम – गनियारी , थाना – पुलगांव , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

News-24 Express
Author: News-24 Express

34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.