अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती – जिला गठन होने के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत हरदा के आर्टिस्ट राजकुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस) का हूबहू पेंटिंग बनाकर सौजन्य मुलाक़ात करते हुये उन्हें समर्पित किया। आर्टिस्ट राजकुमार यादव ने बताया कि पहले जांजगीर जिला दूर होने के कारण कलेक्टर एस.पी. से अपने कलाकारी के साथ सौजन्य मुलाकात नहीं कर पाते थे। इस बार उन्हें एसपी मैम से मुलाकात करने का अवसर मिला , उनका पेंटिंग देखकर एसपी मैम कलाकारी से बहुत खुश हुई। उन्होंने सहज और सरल भाव से मिलकर आर्टिस्ट से पेंटिंग बनाने के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें शुभकामनायें भी दी।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जिला व विकासखण्ड सक्ती के आने वाले ग्राम पंचायत हरदा के आर्टिस्ट राजकुमार यादव (34 वर्षीय) ने अरविन्द तिवारी को बताया कि वे दो भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकी पढ़ाई हरदा में करने के बाद परसदा से दसवीं उत्तीर्ण किया है। इस दौरान वे स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेते रहते थे। उन्होंने आगे बताया कि मुझे बचपन से ही पेंटिंग का शौक और इसमें गहरी रुचि थी। मुझे पेंटिंग का मार्गदर्शन राज आर्ट एवं वीरू आर्ट केरीबंधा से मिला। मुझे एम०एस० धोनी की पेंटिंग में रोटरी क्लब रायगढ़ द्वारा प्रथम पुरस्कार मिला। पेंटिंग के अलावा रंगोली बनाना भी मुझे बहुत पसंद है , इसकी प्रेरणा मुझे वर्ष 2020 में बसना महासमुंद निवासी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शिवा मानिकपुरी से मिला और मैंने पेंटिंग के साथ ही साथ रंगोली में भी अभ्यास करना शुरू किया। महागौरा गौरी महोत्सव बरगढ़ रंगोली प्रतियोगिता में एक सौ से भी ज्यादा प्रतिभागियों में मुझे प्रथम पुरस्कार मिला। इसके बाद मैंने सभी त्यौहारों एवं राष्ट्रीय पर्व में अपने द्वारा बनाये रंगोली या पेंटिंग के कलाकारी से शुभकामनायें देना शुरू किया। आर्टिस्ट यादव ने बताया कि सक्ती जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रंगोली बनाने का भी उन्हें अवसर मिला और सक्ती जिला गठन के पश्चात प्रथम कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना का पेंटिंग बनाकर भी उन्हें सुप्रेम भेट किया। आर्टिस्ट ने अपनी कलाकारी के बारे में आगे बताया कि थ्रीडी रंगोली बनाने में दो से तीन घंटा और पोर्टेंट रंगोली बनाने में कार्य के हिसाब से चौबीस से छत्तीस घंटा लग जाता है। मैंने कोरोनाकाल में चित्रकारी भी किया है , मेरी चित्रकारी को देखकर सभी दर्शक मेरी प्रशंसा करते हुये उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं , इसके लियै मैं उन सभी का आभारी हूँ। भविष्य में मेरे द्वारा पेंटिंग कार्य को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे विगत आठ वर्षों से हर दिवाली में ऊं शांति आश्रम सक्ती में लक्ष्मी माता का मूर्ति भी बनाते आ रहे हैं। इस कलाकारी काम में पिता रमहैया यादव सहित उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वे इसी तरह से कलाकारी के माध्यम से अपने गांव , जिला और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001