संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
रायपुर – देवभोग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत निस्टीगुड़ा की रोजगार सहायिका श्रीमती पूर्णमी ध्रुव को सेवा से पृथक कर दिया गया है , जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह आदेश 10 सितंबर 2025 को जारी किया गौरतलब है कि श्रीमती ध्रुव ग्राम पंचायत निस्टीगुड़ा में रोजगार सहायिका के पद पर पदस्थ थीं उनके विरुद्ध लगातार मनरेगा कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं आरोप था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के रोजगार गारंटी के कार्य के अंतर्गत उन्होंने मस्टर रोल में अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम दर्ज कर वित्तीय अनियमितता किया था की लिखित शिकायत किया गया था गठित जांच दल ने मामले की जाँच की जाँच में अनियमितता सही पाए जाने पर जनपद पंचायत देवभोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विस्तृत प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजा प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती ध्रुव से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने और वित्तीय अनियमितता सिद्ध होने पर जिला पंचायत गरियाबंद ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया इसके अतिरिक्त आदेश पत्र में यह भी उल्लेखित है कि रोजगार सहायिका द्वारा अनियमित रूप से अर्जित मजदूरी राशि 5166 रुपये की वसूली होगी, जो कि उनके पति के खाते से समायोजित कर शासन के खाते में जमा किया जाएगा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में मनरेगा या अन्य योजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन की इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी कठोर कार्रवाई जरूरी है ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को मिल सके।

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001