संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु कार्यशाला की पहल – गगन जयपुरिया
जांजगीर चांपा– जिला स्तरीय जन भागीदारी एवं विकास समिति की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन 5 जुलाई 2025 दिन शनिवार को जिला ऑडिटोरियम जांजगीर में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को उठाने के साथ जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। इस आयोजन में जांजगीर-चाम्पा जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 5 जुलाई को पंजीयन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चार अलग-अलग बिंदुओं पर व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है। प्रथम चरण में शाला विकास समिति की संरचना एवं उद्देश्य के बारे में जन भागीदारी विकास समिति के सम्माननीय अध्यक्षों को व्याख्यान दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से समिति के गठन की संरचना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद शिक्षकों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से शिक्षकों के कौन-कौन से कर्तव्य होना चाहिए इसके बारे में चर्चा करते हुए उनके दायित्व से भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। इससे शिक्षकों के कार्य प्रणाली के बारे में सूक्ष्म अध्ययन करने का समिति के सदस्यों को अवसर प्राप्त होगा। व्याख्यान के तीसरे चरण में शाला विकास समिति के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में परिचर्चा की जाएगी। कई बार देखा गया है कि शाला विकास समिति का गठन तो होता है परंतु वे अपने अधिकारों के प्रति उदासीन रहते हैं जिसका मुख्य कारण उन्हें अपने अधिकारों का ज्ञान ना होना इस कार्यशाला में उनके समस्त प्रश्नों का उत्तर प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला की अंतिम कड़ी में जिला के वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में कौन-कौन से सुधार किया जा सकते हैं इसके विषय में चर्चा का आयोजन किया जाना है। इसमें जन भागीदारी विकास समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए जिला स्तर पर शिक्षा के विकास की भावी रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिला स्तर पर इस तरह के होने वाले अनूठे आयोजन की एक और खास बात यह है कि इसमें जिला स्तर पर ऐसे विद्यालय जिनकी चर्चा पूरे राज्य स्तर पर हैं उन विद्यालयों की एक छोटी सी फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को दिखाने का मकसद है कि क्यों ना हमारा भी विद्यालय है उस मुकाम को हासिल करें जिस मुकाम में वे विद्यालय सामने आ रहे हैं जिनकी चर्चा आज जिला स्तर पर की जा रही है। इस प्रकार से जिला स्तरीय शिक्षा समिति के द्वारा जो इस प्रकार के शिक्षा के गहन चिंतन एवं मनन के लिए जन भागीदारी विकास समिति के विकास के लिए कि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है मुझे निश्चित थी उन्हें बहुत सारी शिक्षा संबंधी जानकारियां प्राप्त होगी जिसके परिणाम से हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त करेंगे। साथी विद्यालय संबंधी समस्याओं का निराकरण भी शीघ्रता से हो सकेगा । जिला स्तरीय समिति की यह पहला शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी मिल की पत्थर साबित होगी।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001