संवाददाता -दुर्गा प्रसाद डडसेना
ग्रामवासियों एवं निगरानी समिति और युवा आदर्श ग्राम सुरक्षा समिति कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे हुए है
सक्ती – जैजैपुर विकास खण्ड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा में 27 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से धूमधाम भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। इस बार गांव के गुड़ी चौक से जगन्नाथ रथयात्रा निकालने की जोरदार तैयारी है। गुरुवार को रथ सजाने-संवारने का काम चलता रहा। कोटेतरा के गुड़ी चौक से निकलेगी लगभग 7 फुट ऊंची रथ इस बार जोरदार तैयारी है। रथयात्रा के लिए 7 फुट ऊंचे रथ को फूल-माला और लाइटों से सजाया गया है। सरपँच सुनीता रमेश साहू ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर रथयात्रा निकलेगी। रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा की प्रतिमा विराजमान होगें।
रथयात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कर्मा नृत्य कार्यक्रम के माध्यम से भक्ति पेश करेंगे। रथयात्रा गुड़ी चौक से निकलकर बस्ती होते हुए वापस बाजार मोहल्ला लौटेगी। उसके बाद यहां प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी। फूल-मालाओं से सजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजमान होंगे।। यहां दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ होगी। भगवान के दर्शन के लिए ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे।पंडित गोविंद शर्मा के द्वारा पूजा मंगल आरती,आरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह पहली बार नव निर्वाचित सरपँच सुनीता रमेश साहू एवं ग्रामवासियों के सहयोग से सफल आयोजित होंगे जिसकी तैयारियां में निगरानी समिति एवं युवा आदर्श ग्राम सुरक्षा समिति जुटे हुए है और क्षेत्र के दुकानदार एवं क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रथयात्रा भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई है।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001