संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौद के ड़बरी तालाब में बड़ी तादाद में मछलियां मरी हुई है जो पानी के ऊपर दिख रही है,मछलियों के मरने से तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है जिसमें बदबू आ रहा है, दूषित पानी और गंध के कारण आसपास गुजरनेवाले लोगों को भी नाक में रूमाल लेकर गुजरना पड़ रहा है.
तालाब के आसपास में रहनेवाले लोगों ने बताया कि गांव डबरी तालाब में मछली डालने के लिए उसमें मछ्ली का बच्चा डाला गया है और उसमें केमिकल डाला गया है जिसके कारण तालाब की पानी पूरी तरह से खराब हो चुका है मछलियों को आक्सीजन नहीं मिल पा रहा है जिससे उसकी मौत हो जा रही है वहीं मछली के पानी में सड़ने से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को एवं वहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध आने से परेशानी हो रही है ।
वही ग्राम पंचायत द्वारा समय-समय पर तालाब की साफ-सफाई भी करना चाहिए लेकिन नहीं हो पा रहा है, जानकारी के अनुसार तालाब में सिद्धि विनायक महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मछली पालन करने के लिए उसमें मछ्ली का बच्चा डाला गया और उसमें केमिकल डाला गया है जिसके कारण आस-पास के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पर रहें है और बीमार पड़ने की खतरा मंडरा रहा है
गांव कि एक महिला समूह की मनमानी,बिना लीज तालाब में हो रहा मछली पालन
वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब को पंचायत द्वारा मछली पालन के लिए लीज में दिया जाता है,जिससे पंचायत को भी राजस्व कि प्राप्ति होती है, लेकिन गांव के ही एक महिला समुह द्वारा अपनी मनमानी करते हुए बिना लीज के इस तालाब में मछली पालन किया जा रहा है, जिससे पंचायत को भी राजस्व कि हानी हो रही है,अब देखना होगा कि मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारी इस पर कार्यवाही करते हैं कि लेनदेन कर मामला रफ़ा-दफा कर देते हैं।
मछली पालन करने वाले पूर्व सरपंच से लीज लेने कि बात कह रहे हैं,समुह को दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया हैं,लेकिन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है, उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही कि जायेगी
श्रीमती रेवती डडसेना
सरपंच ग्राम पंचायत करनौद
