-
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
- बेमेतरा – जिले के थाना खम्हरिया क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र यादव पिता रामलाल यादव, उम्र – 32 वर्ष निवासी – ग्राम देवरी , थाना – चंदनू , जिला – बेमेतरा को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही किया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भापुसे.) द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने निवास ग्राम देवरी आया हुआ है। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भापुसे.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ़्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी की गिरफ्तारी में लगातार प्रयासों के बावजूद कोई सुराग ना मिलने पर एसएसपी रामकृष्ण साहू द्वारा आरोपी की सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये की नगद इनाम राशि घोषित की गई थी।फरार आरोपी को गिरफ़्तार करने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाँच हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी नवागढ़ उप निरीक्षक अलील चंद , थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक आर. के. कश्यप , थाना प्रभारी खम्हरिया सउनि द्वारिका देशलहरे , सउनि तुलसी बिझेकर , प्रधान आरक्षक अजय बंजारे , प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव , आरक्षक भूपेन्द्र चंद्रवंशी , राहुल दुबे , हीरालाल साहू व अन्य स्टाफ रहे। बेमेतरा पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला पुलिस कृतसंकल्पित है।
