- आरोपियों का निकाला गया जुलूस
- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
- बिलासपुर – घर के सामने खड़ी गाड़ी हटाने की बात पर घर अंदर घुसकर मां – बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के पांच आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर कि गत दिवस 23 मई को प्रार्थी का लड़का शेखर गुप्ता रात्रि लगभग साढ़े दस बजे ऑफिस से अपने घर कतियापारा वापस आया तो उसके घर के सामने कुछ लड़के खड़े थे। उनमें से एक लड़के की गाड़ी शेखर के घर के सामने खड़ी थी तो शेखर ने गाड़ी को किनारे करने बोलने पर राहुल सिह , मिथिलेश सिह एवं शुभम के द्वारा शेखर गुप्ता को गाली गलौज कर चले गये। थोड़ी देर बाद आरोपी राहुल , मिथिलेश , शुभम अपने अन्य साथियो के साथ हाथ में डण्डा लाठी लेकर प्रार्थी के घर आये और घर अंदर घुसकर मां बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लाठी डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। राहुल सिंह चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दिया , वहीं आरोपियों द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी अशोक गुप्ता और शेखर गुप्ता को चोटें आयी है , जिनका सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 धारा 333 , 296 , 115(2) , 351(2) , 3(5) बीएनएस , 25 , 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना की गयी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सभद्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गयी। आरोपी राहुल , शुभम सोनी , मिथिलेश सिह , रोहन साहू और काव्यांशु विनोबिया को घटना के चंद घण्टे के अंदर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों की निशानदेही पर डण्डा , चाकू एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल , स्कूटी की जप्त की गयी। घटना क्षेत्र कतियापारा , गांधी चौक में आरोपियों का जुलूस निकालकर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। - गिरफ्तार आरोपीगण –
- शुभम सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी कतियापारा बिलासपुर , राहुल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी उदाई चौक कतियापारा बिलासपुर , मिथलेश सिंह पिता राकेश सिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी उदाई चौक कतियापारा बिलासपुर , रोहन साहू पिता लिला साहू उम्र 19 वर्ष निवासी उदाई चौक कतियापारा बिलासपुर और काब्यांशु बिनोबिया पिता राजकुमार विनोदीया उम्र 21 वर्ष निवासी उदाई चौक कतियापारा बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
