Breaking News
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद करही महानदी में अवैध रेती उत्खनन करने वालें रेत माफियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही करनौद में डबरी तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं,लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी,स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन,सरायपाली विधायक चातुरीनंद,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी जेल दाखिल

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर एक करोड़ पचास लाख रूपये का धोखाधड़ी कर दो वर्षों से फरार आरोपी को थाना सुपेला (चौकी स्मृति नगर) पुलिस ने बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी जसमिंदर सिंग दिघवा निवासी थाना सुपेला ने सूचना दिया कि वर्ष 2017 में संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड मुम्बई के संचालक प्रेमजीत शर्मा के साथ व्यवसायिक वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से संपर्क हुआ , जिसके द्वारा नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर प्रार्थी से एक करोड़ पचास लाख रूपये निवेश कराया गया।‌ प्रार्थी द्वारा रकम निवेश करने के बाद अधिक बारिश होने के कारण नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट बंद होने तथा नाईजीरिया में नये सोलर स्ट्रीट लाईट का अनुबंध होने के संबंध में आरोपी द्वारा कूटरचित दस्तावेज भेजा गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में अपराध क्रमांक 530/2023 धारा 420 , 467, 468 , 471 , 120(बी) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पतातलाश हेतु टीम बिहार भेजा गया , जहां उप निरीक्षक सिंकू कुमारी थाना पाटलिपुत्र, पटना बिहार एवं तकनीकी सहायता से इंद्रपुरी जिला पटना बिहार से संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड मुम्बई के संचालक प्रेमजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सुपेला (चौकी स्मृति नगर) पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु चौकी प्रभारी स्मृतिनगर , आरक्षक सविन्दर सिंग , आरक्षक कमल परगनिहा स्मृति नगर एवं उप निरीक्षक सिंकू कुमारी थाना पाटलिपुत्र , पटना (बिहार) की भूमिका उल्लेखनीय रही।

गिरफ्तार आरोपी –

प्रेमजीत शर्मा

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.