अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – जंगल में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार की घटना को अंजाम देकर ब्लैकमेलिंग करने के तीन आरोपियों को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले का एक अन्य आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता विगत दिवस 09 सितम्बर को अपने जान पहचान के साथ उसके मोटर सायकल में घूमने के लिये शिवरीनारायण जा रही थी। दोपहर एक – डेढ़ बजे चार लडके दो मोटर सायकल सफेद स्कूटी व स्प्लेंडर में राहौद के आगे रोके और तुम लोग कहाँ जा रहे हो कहकर डरा धमका कर राहौद के पास जंगल में ले गये। वहाँ पीड़िता एवं परिचित के साथ मारपीट कर जबरन गलत काम करो कहकर वीडियो बना लिये और मोबाईल व मोटर सायकल को लूट कर रख लिये। मारपीट कर उसके घर वालो को फोन कर दो लाख रुपये की मांग किये और पीड़िता को वहाँ से अंदर झाड़ी में ले जाकर उत्तम खुंटे , दुर्गेश सहिस एवं उसके साथी बारी – बारी से जबरन अनाचार किये हैं। वहीं एक लड़का लम्बा बाल वाला परिचित को रोक कर रखा था। उसके बाद पीड़िता को किसी को बताओंगी तो जान से मारकर फेक देंगे कहकर धमकी दिये और स्प्लेण्डर मोटर सायकल से पामगढ़ छोड़े। जान से मार देने की धमकी डरकर रात भर पीड़िता अपने परिजन को घटना की बात को नहीं बताई थी। दूसरे दिन 10 सितम्बर को सुबह अपने परिजन को घटना की बात को बताई तो उनके साथ रिपोर्ट करने थाना शिवरीनारायण आयी। चारों आरोपियों की धर पकड़ की गई , जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया। तीनों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से पीड़िता के दोस्त को बरामद किया गया। आरोपी गिरोह से पूछताछ पर उन्होंने अपने मेमोरंडम कथन में की गई घटना को स्वीकार किया तथा पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन लोगों से पैसे मांगकर उनके साथ आयी लड़कियों से गलत काम करना स्वीकार किये। सामूहिक आनाचार के घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध क्रमांक 396/25 धारा 140 (2) , 308 (6) , 61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 397/25 धारा 70(2) , 351(3) ,126 (2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता , 6 पोस्को एक्ट , 66 ई , 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी , सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल चौकी प्रभारी राहौद एवं पूरे थाना चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
उत्तम प्रताप खूँटे पिता महेंद्र कुमार खुटे उम्र 20 वर्ष निवासी बिलारी वार्ड नंबर – उन्नीस , थाना – शिवरीनारायण , दुर्गेश कुमार सहिस पिता विष्णु कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी – राहौद बाजारपारा , थाना – शिवरीनारायण और खगेन्द्र गोड़ उर्फ सोम पिता संत कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी – राहौद बाजार पारा , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001