अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – शासकीय निर्माण कार्य के विवाद व पुरानी रंजिश के चलते गमछे से गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम देने और शव को महानदी में फेंकने के सात आरोपियों को बिर्रा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों के विरूद्ध भी विधिवत कार्यवाही की गई है।पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 06 सितम्बर की रात्रि उपसरपंच महेन्द्र बघेल घर नही आया है आस-पास व रिश्तेदारों में भी कोई पता नही चलने पर उपसरपंच के परिजन एवं ग्रामवासियों ने महेन्द्र की पता-तलाश की और नहीं मिलने पर थाना बिर्रा में गुम इंसान दर्ज कराया। बिर्रा पुलिस को मामले में परिस्थिति संदिग्ध परिलक्षित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को लेते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा विजय पाण्डेय (भापुसे.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप (रापुसे.) के दिशा – निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चाम्पा यदुमणी सिदार के कुशल पर्यवेक्षण में गुम इंसान की पतासाजी कार्यवाही थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि उप सरपंच के भाई जितेन्द्र बघेल के द्वारा सरपंच पति राजकुमार साहू द्वारा अनहोनी करने का परिजन ने अंदेशा जताया था। इसी आधार पर पुलिस ने तप्तिश शुरू कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो पता चला कि ग्राम करही सरपंच पति राजकुमार साहू व उसके अन्य साथियों के द्वारा हत्या कर शव को बरेकेल पुल से महानदी में फेकने की जानकारी सामने आयी। इस तरह पुलिस ने डीडीआरएफ की मदद से महानदी में उप सरपंच महेन्द्र बघेल के शव की तालाश शुरू की , लेकिन काफी मशक्कत के बाद कुछ पता नहीं चला था। जिसके वाद ड्रोन की मदद ली गयी और दूर तक शव का तालाश किया गया। इस दौरान 08 सितम्बर को देर शाम डभरा क्षेत्र के साराडीह गांव में उपसरपंच का शव दिखा , कपड़े से उनकी पहचान हुई जिससे उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत शव मिलने पर सुरक्षार्थ डभरा चिकित्सालय में रखा गया। हत्या को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर पाया गया कि ग्राम करही सरपंच पति शासकीय निर्माण कार्य के विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर 06 सितम्बर को अपने घर रात्रि पौने नौ बजे बुलाकर ग्राम के प्राथमिक शाला भवन के पास अपने साथी जितेन्द्र कश्यप , महेन्द्र बघेल के साथ बैठाकर शराब व वियर का सेवन कराया और सरपंच पति राजकुमार साहू द्वारा भास्कर मांझी और कान्हा यादव को पीछे से बुलाकर गमछा से गला को घोंटकर हत्या कर महानदी में फेंकवा दिया। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में गठित टीम के सदस्य यदुमणी सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा , जितेन्द्र कुमार खूंटे उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रभारी , निरीक्षक जय कुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा , निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण , उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बम्हनीडीह एवं थाना स्टाफ बिर्रा का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राजू उर्फ शैलेंश कश्यप उर्फ़ राजू कश्यप पिता लीलाधर कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी कश्यप मोहल्ला ग्राम – करही , थाना – बिर्रा , राजेंद्र कुमार साहू पिता रथ राम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी कश्यप मोहल्ला ग्राम – करही , थाना – बिर्रा , दुर्गेश आदिल्य पिता तुलाराम आदिल्य उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र 01 करही , थाना – बिर्रा , जितेंद्र कश्यप पिता लीलाधर कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – करही , थाना – बिर्रा , कान्हा यादव पिता राम प्रसाद यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम – करही , थाना – बिर्रा , भास्कर मांझी पिता मोहन मांझी उम्र 24 वर्ष निवासी बाजार चौक ग्राम – करही , थाना – बिर्रा और राजकुमार साहू पिता रथ राम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी कश्यप चौक ग्राम – करही , थाना – बिर्रा , जिला – जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001