अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर कंटेनर में भरकर अवैध रूप से गांजा परिवहन करने के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को थाना कुम्हारी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 07 सितम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एएच 9524 में अवैध रूप से गांजा भरकर नेशनल हाईवे से रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही है। सूचना पर टीम द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी में नाकेबंदी कर उक्त कंटेनर गाड़ी को रोककर वाहन चालक से पूछताछ किया गया। चालक उमेश यादव पिता शोभित यादव ने बताया कि कंटेनर में आमतल्ला कोलकाता पश्चिम बंगाल से सामान लेकर गुजरात के लिये निकला था तो रास्ते में ग्राम बारकोड़ , देवघर , उड़ीसा में परिचित का राहुल मिला। जिसने तेरह बोरी गांजा को नागपुर में शाहिद के पास छोड़ने को बोला और प्रत्येक बोरी का पांच हजार रूपये देने की बात हुई। तब उक्त गांजा को कंटेनर लॉक होने से कंटेनर का नट निकाल कर गेट खोलकर गांजा भरकर नागपुर लेकर जाना स्वीकार किया। इसके पूर्व भी एक खेप गांजा शाहीद के पास नागपुर छोड़ना बताया है। मामले में आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कंटेनर के पीछे हिस्से में तेरह नग प्लास्टिक बोरी रखा हुआ , जिसके अंदर पॉलिथिन में पैकेट बनाकर मदाक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। तेरह बोरियों में 388 पैकेट एक एक किलोग्राम के कुल वजनी 03 क्विंटल, 88 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये तथा नगदी रकम 95 हजार तथा कंटेनर में भरा अन्य सामान कंटेनर सहित कुल कीमत 01 करोड़, 53 लाख रूपये का माशरूका जप्त किया गया है। आरोपी के निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर जाकर टीम द्वारा ट्रेप लगाकर मादक पदार्थ गांजा खरीदी करने पहुंचे अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद एवं फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना कुम्हारी पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
उमेश यादव उम्र 46 वर्ष जिला – मधुबनी ( बिहार) , मुस्ताक अहमद उम्र 34 वर्ष जिला – नागपुर (महाराष्ट्र) और फयाज अन्सारी उम्र 24 वर्ष जिला – नागपुर (महाराष्ट्र)।

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001