Breaking News
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद करही महानदी में अवैध रेती उत्खनन करने वालें रेत माफियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही करनौद में डबरी तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं,लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी,स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन,सरायपाली विधायक चातुरीनंद,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

पत्रकार और पंचायत प्रतिनिधियों ने की उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर से मुलाकात

SHARE:

संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना 

जांजगीर चांपा – प्रेस क्लब और सरपंच प्रतिनिधि ने लंबे समय से बिर्रा में पदस्थ थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह और आरक्षक रघुवीर यादव को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया दस दिवस के भीतर थाना प्रभारी और आरक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की है। उप पुलिस अधीक्षक विजय पैकरा ने सभी प्रेस क्लब व पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आप सभी की मांग को जायज मानकर इस बारे में माननीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा। लंबे समय से पुलिस थाना बिर्रा में थाना प्रभारी को तकरीबन दो साल से अधिक समय से अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं तथा काफी लंबे समय से एक ही थाना मे रहने के कारण थाना क्षेत्र के हर गांव में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब व गैरकानूनी तरीके से ब्रिकी करने वाले पर मेहरबान है साथ ही थाना मे अधिकांश मामलों को थाना में निपटारा किया जाता है और मोटी रकम कमाई जाती है। वहीं एक आरक्षक भी पुलिस थाना प्रभारी के रहमोकरम पर अवैध कारोबार करने वाले से मनमानी वसूली करने की खुली छूट मिल गई है वैसे तो आरक्षक का सबसे ज्यादा थाना में चलता है साथ ही आरक्षक के सामने और पुलिस का थाना में नहीं चलता है जब से पुलिस थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का आरक्षक रघुवीर यादव के कंधा पर हाथ रख दिया है तब से आरक्षक की सभी जगह तूती बोलती है और इनके खिलाफ भी कोई सामने नहीं आता मजे की बात है कि इनसे कोई भी मामला निपटारा करने के लिए आरक्षक ही सेटिंग करता है इनके बैगर कोई भी कार्य थाना में दुस्साहस भी नहीं करता। आरक्षक के मनमानी वसूली और अवैध कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी से आसपास के कच्ची महुआ शराब की लाइसेंस मिल गया है और सुबह 5 बजे से देर रात खुलेआम अवैध कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी पर पुलिस भी लगाम कस पाने में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं तथा गली में कच्ची महुआ शराब की ब्रिकी होने का पुलिस के पास बकायदा सूची भी है इसके बावजूद सेटिंग की इतनी तकड़ी व्यवस्था है कि पुलिस टीम पहुंचने के पहले अवैध महुआ शराब बेचने वाले को पहले से खबर मिल जाता है और सभी अवैध कारोबार करने वाले सर्तक हो जाते हैं।तथा कुछ दिनों के लिए कारोबार को लुकाछिपी करके अपने कारोबार को अंजाम दिया जाता है। इन्हीं सब कारणों से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सरपंच प्रतिनिधियों के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा से सौजन्य मुलाकात करके बुके व गुलदस्ता भेंट करके लिखित में ज्ञापन भी सौंपा गया है तथा दस दिवस के भीतर पुलिस थाना प्रभारी व आरक्षक को नहीं हटाया गया तो आगे प्रेस क्लब व सरपंच प्रतिनिधि पंचायत के साथ मिलकर कोई भी कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। उपपुलिस अधीक्षक विजय पैकरा से मुलाकात करने वाले में प्रेस क्लब संरक्षक जितेन्द्र तिवारी, चित्रभानु पांडेय,अध्यक्ष दुर्गा ड़ड़सेना, उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू, कोषाध्यक्ष संजू साहू,सचिव एकांश पटेल, सचिव सरोज यादव, हेमन्त जायसवाल, राजीव लोचन साहू, सुरेश कुमार,दिनेश मनहर, सरपंच प्रतिनिधि एकादशियां साहू, कमला प्रसाद कटकवार, एकांश पटेल, राधे केशरवानी, बुद्धेश्वर देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल है

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.