संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
करनौद उघान के आम फल बहार ठेकेदार कि मनमानी सामने आई है,ठेकेदार द्वारा नाबालिग बच्चों से आम फल तोड़वाया जा रहा है,वहीं ग्रामीणों ने बाल श्रमिक कानून के तहत बच्चों से काम कराने में प्रतिबंध के बावजूद काम कराने वाले ठेकेदार वही उघान अधीक्षक पर कार्यवाही कि मांग कि है।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार करनौद उघान में आम फल बहार का ठेका शिवचन्द सोनकर पिता बलिराम सोनकर दुर्ग निवासी को मिला हैं,जहां उघान अधीक्षक दिवाकर कि देखरेख में ठेकेदार द्वारा आम फल तोड़वाना हैं, ठेकेदार शिवचन्द सोनकर पिता बलिराम सोनकर दुर्ग निवासी अपनी मनमानी करते हुए नाबालिग बच्चों से आम फल कि तोड़वाया जा रहा है,वही ग्रामीणों ने बताया नाबालिग बच्चों से काम कराने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई कि मांग कि है।
बिना सुरक्षा व्यवस्था के हो रहा काम ठेकेदार की मनमानी
ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं उनके द्वारा बिना कोई सुरक्षा व्यवस्था के नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही उद्यान अधीक्षक दिवाकर से इस संबंध में बात किया गया तो अपने आप को छुट्टी होना बताया गया है और उद्यान प्रभारी रथराम आत्रे को प्रभार में बताया गया जिससे इस संबंध में बात करना चाहा तो नहीं फोन उठा रहा है नहीं ऑफिस जाने से मिल रहे है अब देखना होगा कि इस प्रकार खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारी इस संबंध में संज्ञान लेते है या उस पर और सरंक्षण देते है
