सक्ती – जिले के ग्राम पंचायत आमाकोनी के आश्रित ग्राम छिर्राडीह के अटल डिजिटल ग्राम पंचायत लोक सेवा केन्द्र के ऑपरेटर घनश्याम कर्ष पिता कन्हैया लाल कर्ष एवं रोजगार सहायक सचिव के द्वारा आश्रित ग्राम छिर्राडीह के समस्त पीएम. आवास हितग्राहियों के मजदूरी राशि को अपने परिवार के ही सदस्य के जॉब कार्ड में शो करा करके मजदूरी राशि गबन करने का शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर से किया है। कलेक्टर को पत्र में ग्रामवासियों ने लिखा है कि उक्त पीएम आवास हितग्राहियो के मजदूरी राशि घनश्याम पिता कन्हैयालाल , सावित्री पति घनश्याम कर्ष , लक्ष्मण कर्ष पिता कन्हैयालाल , भारती पति लक्ष्मण कर्ष , तिरिथकुंवर पति हरिशंकर कर्ष , कन्हैयालाल पिता हरिशंकर के बैंक खाता में ट्रांसफर कर राशि गबन किया गया है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से उक्त संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करने की पुरजोर मांग की है।
पीएम आवास हितग्राहियों का नाम –
प्रभात कर्ष जॉब कार्ड नम्बर 279 , कलेश कुमार जॉब कार्डं नम्बर 126 , मोंगरा यादव जॉब कार्ड नम्बर 54 , बेदमती जॉंब कार्ड नम्बर 60 , गुरवारी बाई जांगड़े जॉब कार्ड नम्बर 286 , राजू जॉब कार्ड नम्बर 774 , श्यामबाई जॉब कार्ड नम्बर 130 , शंकर लाल जॉब कार्ड नम्बर 195 , जगेशर, जॉब कार्ड नम्बर 57 , बिन्द्रा बाई, जॉब कार्ड नम्बर 591 , दीप्ती सिंह जॉब कार्ड नम्बर 559 , दुखनी बाई जॉब कार्ड नम्बर 44 एवं अन्य सदस्य भी है , जिसका रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।
फिर हाल देखना लाजमी होगा कि इस शिकायत के बाद कलेक्टर महोदय द्वारा इस मामले को किस प्रकार कार्रवाई की जाती है ?
