अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – कृषकों के बचत खाता से करोड़ो रूपयों की हेराफेरी कर स्वयं उपयोग करने के सहायक प्रबंधक एवं अतिरिक्त कर्मचारी दोनो आरोपियों को थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण का एक अन्य आरोपी प्रबंधक फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमानी के कृषकों के खाता में हेराफेरी कर प्रबंधक नीति दीवान , सहायक प्रबंधक गजानंद शिर्के , अतिरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा के द्वारा राशि 103,11,263 रूपये (अक्षरी एक करोड़ तीन लाख ग्यारह हजार दो सौ तिरसठ रूपये) का गबन किये जाने के संबंध में प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह भुवाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक की लिखित आवेदन पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 570/24 धारा 420 , 406 , 408 , 409 , 34 भारतीय दण्ड संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों द्वारा कृषकों के रकम उनके खाता में जमा ना कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था। इस हेतु कृषकों द्वारा लाई गई पासबुक में रकम की एंट्री करके वापस कर देते थे किंतु बैंक के लेजर में इसकी एंट्री नहीं करते थे और ना ही खाते में रकम जमा किया जाता था। इसी प्रकार कुछ कृषकों के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर आरोपियों द्वारा रकम अपने पास रखा गया। कृषकों के खाता में हेराफेरी कर राशि गबन करने में संलिप्त आरोपी गजानन शिर्के एवं गोपाल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी प्रबंधक फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी थाना पुरानी भिलाई , उप निरीक्षक सुभाष लाल , सहायक उप निरीक्षक हिरामन रामटेके , आरक्षक राजकुमार सिंह , बंटी सिंह , अरविंद मेढे , विशाल सिंह और ईश्वर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
गजानंद शिर्के और गोपाल वर्मा।
