उत्तराखंड हरिद्वार। नाम श्रवण राठिया पिता का नाम श्री ननकी राम राठिया ग्राम व पोस्ट भगोरा जिला रायगढ़ थाना चक्रधरनगर राज्य छत्तीसगढ़ के मुल निवासी है। जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। हुलिया कद 5 फुट 4 इंच लगभग रंग गेहूंआ नाक व कान औसत पहनावा सफेद रंग की शर्ट व गमछा पहने हुए है। इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। श्रवण राठिया दिनांक 15/08/2025 को सुबह लगभग 6 बजे शंकराचार्य चौंक कनखल हरिद्वार उत्तराखंड से अपने घर के लिए निकले थे वो घर नहीं पहुंचे यदि किसी को श्रवण राठिया के संबंध में कोई जानकारी मिलती है। तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक संपर्क
9411112829 01334-246080
परिवार वालों का संपर्क
9770899373.9340122765.9340391031
श्रवण राठिया के बारे में उचित जानकारी दिए जाने पर सुचना प्रदाता को परिवार की तरफ से 10000 की उचित इनाम दिया जाएगा आपकी एक छोटी सी प्रयास से कोई घर से बिछड़ा हुआ व्यक्ति अपने परिवार से मिल सकता है। अपील विवेक राठिया ग्राम व पोस्ट भगोरा जिला रायगढ़ थाना चक्रधरनगर छत्तीसगढ़

Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001