संवाददाता -दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा – प्रेस क्लब बिर्रा का गठन रविवार को पंचायत भवन बिर्रा में बैठक आयोजित कर किया गया जिसमें सर्वसहमति से दुर्गा प्रसाद डडसेना को अध्यक्ष,जीवन साहू को उपाध्यक्ष तो वहीं जितेन्द्र तिवारी को संरक्षक बनाया गया है।
वही आज प्रेस क्लब बिर्रा का गठन किया गया जिसमें सबसे पहले वर्तमान दौर के पत्रकारिता पर चर्चा हुई साथ ही सभी पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता के अपना-अपना अनुभव साझा किया,वही प्रेस क्लब गठन करने के उद्देश्य पर भी चर्चा हुई जिसपर सभी ने सहमति जताई।
वही इस दौरान प्रेस क्लब बिर्रा के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें सरंक्षक जितेन्द्र तिवारी ,चित्रभानु पाण्डेय,अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद डडसेना, उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू, सचिव एकांश पटेल,सह सचिव सरोज यादव,कोषाध्यक्ष संजू साहू, उपकोषाध्यक्ष हेमंत जायसवाल,एवं कार्यकारणी सदस्य दयानिधि देवांगन,राजीवलोचन साहू,कमल खूंटे, मोतीलाल कश्यप,सुनील चन्द्रा, राघवेंद्र पाण्डेय,दिनेश कुमार, संदीप कश्यप, नंदू कश्यप, मनीष पटेल, सुरेश कर्ष को बनाया गए ,
प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद डडसेना ने कहा कि जो मेरे संगठन मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व दिया में पद के गरिमा को रखते हुए उसको मै पूरी तरह से निर्वाहन करूंगा और हमारे प्रेस संगठन के लिए कुछ भी कार्य होगा मै उस कार्य में तत्पर आगे रहूंगा,साथ ही साथ हमारे प्रेस क्लब का एकता हमेशा बनाकर रखेंगे,इस बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए आवश्यक चर्चा की गई साथ साथ आस पास की क्षेत्र में होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही गईसी
