अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बालोद – शराब पीने का शौक पूरा करने के लिये राह चलते व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम देने के तीन बदमाश दोस्तों को बालोद पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं , पूर्व में भी इनका आपराधिक रिकॉर्ड है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया विगत दिवस प्रार्थी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह किलकारी क्लीनिक बालोद में काम करता है और रोज अपने गांव धनगांव से अपने मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्टस क्रमांक सीजी 24 टी 8197 से आना जाना करता है। रोज की तरह 14 मई को काम पर आया था जो रात्रि सवा सात बजे अपने मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था। नयापारा बालोद पाईपास रोड में रात्रि साढ़े सात बजे पहुंचा था , उसी समय मोटर सायकल हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर सीजी 07 एल 4282 में सवार तरूण निर्मलकर व उनके अन्य दो साथी प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने अपने मोटर सायकल को खड़ा कर रोककर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार तथा हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं। इसके अलावा नगदी रकम 5500 रूपये जिसमें 500-500 रूपये का नोट था – को लूट लिये हैं। तीनो बलपूर्वक अपने मोटर सायकल में चलो नही तो जान से मार देगें की धमकी देकर मोटर सायकल में बैठाकर कपिलेश्वर मंदिर की ओर ले जा रहा था , रास्ता में बचाव बचाव आवाज लगाने पर आरोपीगण नयापारा बालोद कपिलेश्वर मंदिर जाने के मोड के पास मोटर सायकल धीरे होने से प्रार्थी कूदने का प्रयास किया तो चारो मोटर सायकल सहित गिर गये। आरोपीगण मोहल्ला वासियों के भीड़ को देखते हुये प्रार्थी को छोड़कर भाग गये। मारपीट करने से प्रार्थी के पीठ मस्तक दोनो हाथ , कोहनी में चोट आया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 198/25 धारा 309(6) ,140(3) ,126, 296 , 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशकर पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर तत्काल टीम तैयार किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण के नामजद आरोपी तरूण निर्मलकर का लोगो को प्रार्थी के बताये अनुसार हुलिया बताकर व मुखबिर लगाकर पता तलाश किया। आरोपी तरूण मिलने से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथीयों ईश्वर यादव , प्रियांशु ढीमर के साथ घटना को कारित करना बताया। प्रकरण के आरोपी तरूण निर्मलकर से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर सीजी 07 एल 4282 व चमड़े का बेल्ट व लूट के रकम 500-500 का चार नोट कुल 2000 रूपये एवं आरोपी ईश्वर यादव से लूट के रकम बटवारा में मिले 500-500 रू का तीन नोट कुल 1500 रूपये एवं प्रियांशु ढीमर को लूट के रकम बटवारा में मिले 500-500 का चार नोट कुल 2000 रूपये कुल जुमला नगदी 5500 रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से बालोद पुलिस ने तीनो आदतन बदमाश आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पूरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय , सउनि सूरज साहू , प्रधान आरक्षक दुर्याेधन यादव , हरिश्चंद्र सिन्हा , आरक्षक मोहन कोकिला , संजय सोनी , बनवाली यदु , वेदप्रकाष भुआर्य , जितेन्द्र सिन्हा का सराहनीय भूमिका रही है।
