Breaking News
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद करही महानदी में अवैध रेती उत्खनन करने वालें रेत माफियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही करनौद में डबरी तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं,लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी,स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन,सरायपाली विधायक चातुरीनंद,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

संगीत सर्वमयी देवी सरस्वती को समर्पित विधा-हेमंत माहूलिकर

SHARE:

संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना

बिर्रा में पांच दिवसीय संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

जांजगीर चांपा-कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला 10 मई से 14 मई के समापन समारोह (प्रत्यक्षीकरण) 14 मई 2025 को शाम 4 बजे देव पब्लिक स्कूल बिर्रा में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में हेमन्त माहुलिकर प्रांतीय महामंत्री (छ. ग.प्रान्त) अध्यक्षता जागेश्वर मानसर (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), पं.योगेश शर्मा (विभाग प्रमुख सामाजिक सद्भाव),राहुल थवाईत (अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण),राजेश अग्रवाल,पवन सुल्तानिया, देव प्रसाद तिवारी (प्रदेश उपाध्यक्ष, किसान संघ) यशवंत गोस्वामी (जिला संयोजक, कोरबा) ,गणेश बरेठ (कार्यकारिणी सदस्य,गान्धर्व मण्डल मुम्बई) , धनेश मिश्रा संचालक,वन्दे मातरम स्कूल (जिलाध्यक्ष, ब्राह्मण समाज) ,शिवकुमारी साहू (जिला पंचायत सदस्य) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा व माँ भारती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। वेदोक्त साम गायन मंत्रोच्चार प्रवीण तिवारी द्वारा किया गया । संस्कार भारती के ध्येय गीत सांध्यति संस्कार भारती का गायन के आर कश्यप द्वारा किया गया। सभी अतिथियों व प्रशिक्षक द्वै किशन देवांगन व दीपक दास महंत का सम्मान शुभ्र तिलक व अंगवस्त्र से किया गया। अतिथीय उद्बोधन में महुलिकर ने कहा “हमारा संगीत सीखने का उद्देश्य कलाकार बनना नहीं अपितु कला साधक बनना होना चाहिए। क्योंकि संगीत सर्वमयी देवी सरस्वती को समर्पित होता है।योगेश शर्मा ने कहा “संगीत भगवान शंकर का डमरू निनाद है , माँ भगवती की वीणा झंकार है।” राहुल थवाईत ने कहा “संस्कार भारती कला साहित्य की अखिल भारतीय संस्था हौ,जो कला उत्थान हेतु प्रयासरत है। श्री सुल्तानिया ने कहा ‘संगीत संस्कारों की जननी है,वही संस्कार भारती है। शिवकुमारी साहू ने कहा “मैं एक स्वयं कला साधिका हूँ, और संगीत के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास रत हूँ। धनेश मिश्रा ने कहा “संगीत एक साधना है,जो अतुल्य परिश्रम से प्राप्त होते हैं। ” देव प्रसाद तिवारी ने कहा कि संगीत के उत्थान के लिए संस्कार भारती पूर्णतः समर्पित संस्था है। प्रस्तुति करण में मास्टर पीयूष कश्यप द्वारा राग केदार 8 1/2 मात्रा प्रस्तुत किया गया तबला संगत के एल यादव द्वारा किया गया। कु.अंजनी नंदिनी प्रजापति द्वारा राग भूपाली छोटा ख्याल प्रस्तुत किया गया।तबला संगत के एक यादव द्वारा किया गया। कुशाल व युवराज द्वारा सोलो वादन जुगलबंदी प्रस्तुत किया गया लहरा संगत तुलेश द्वारा किया गया। तबला के समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा गुरु दीपक दास जी के नेतृत्व में सामुहिक सोलो वादन तीनताल प्रस्तुत किया गया। प्रवीण तिवारी द्वारा राग मिश्र पहाड़ी ठुमरी व राधारमण जी का भजन राग भीमपलासी में प्रस्तुत किया गया। तबला संगत संतोष कश्यप व हारमोनियम संगत जयंत काश्यप द्वारा किया गया। शारदा साहू द्वारा राग केदार तबला संगत साधना साहू द्वारा किया गया। नवोदित कलाकार नवलदीप महिलांगे द्वारा सेक्सोफोन की प्रस्तुति दी गयी। संध्या नवरंगा द्वारा राग केदार प्रतुति किया गया। प्रशिक्षक किशन देवांगन द्वारा राग यमन के किराने की सुंदर बड़ा ख्याल “सोए नंदलाल” एवं छोटा खयाल “पिया बिन लागे न जिया मोरा” भजन राग भैरवी में “माँ भैरवी भवतारिणी”की अत्यंत मधुर सुंदर प्रस्तुति दी गयी।आभार प्रदर्शन के आर कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीत विधा को बढ़ावा देने आरके सोनवानी (कार्यकारी अध्यक्ष),चंदन लाल कश्यप (जिला मंत्री),जयंत कश्यप,तीजराम कश्यप,कृष्णोलाल साहू,संतोष देवांगन,मनोज कश्यप, जितेन्द्र तिवारी,कमल खूंटे,निलांबर सिंह,रोहनलाल कश्यप, हरिराम जायसवाल, उमाशंकर तिवारी, बुद्धेश्वर कश्यप,नवमन श्रीवास,भूपेन्द्र कुमार कश्यप आदि उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी कार्यशाला संयोजक मनोज तिवारी (महामन्त्री) द्वारा दी गयी

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.