Breaking News
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद करही महानदी में अवैध रेती उत्खनन करने वालें रेत माफियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही करनौद में डबरी तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं,लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी,स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन,सरायपाली विधायक चातुरीनंद,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

अवैध निवासरत बांग्लादेशी महिला पन्ना बीबी गिरफ्तार

SHARE:

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा की गई कार्यवाही

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – अवैध रूप से भारत – बांग्लादेश सीमा से प्रवेश कर अपनी पहचान छिपाते हुये लगभग दो वर्षों से सुपेला में नाम बदल कर निवास करने वाली महिला को थाना सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। महिला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 विदेशी नागरिक विषयक अधिनियम 1946 एवं भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी / रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने की कार्यवाही हेतु दुर्ग जिला में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है , जिनके द्वारा लगातार दुर्ग में अवैध रूप रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस जानकारी प्राप्त हुई कि सुपेला नेहरू रोड में सूरज साव के मकान में एक बांग्लादेश की महिला अपना मूल पहचान छुपाते हुये काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह के छ‌द्म नाम की रह रही है। उक्त सूचना तस्दीकी एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु एसटीएफ को निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा सूरज साव के मकान में रह रही महिला से पूछताछ करने पर वह अपना नाम अंजली सिंह , पूर्वी दिल्ली , नांगलोई निवासी होना बताई एवं पहचान हेतु अंजली सिंह के नाम से आधार कार्ड प्रस्तुत की , जो तस्दीकी पर प्रथम दृष्टया सन्देहास्पद पाया गया। महिला से बारीकी से लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना मूल नाम पन्ना बीवी पिता अब्दुल रौफ उम्र लगभग 25 वर्ष मूल निवासी दीधीरपार , दौलतपुर फुलवारी गेट , पोस्ट-बादामतला सिरामोनी जिला – खुलना (बांग्लादेश) का होना बताई। जांच के दौरान पाया गया कि पन्ना बीवी लगभग आठ वर्ष पूर्व बिना वैध पासपोर्ट एवं वीजा के अवैध रूप से बाग्लादेश से बोन्गांव पेट्रोपोल , जिला उत्तर 24 परगना , पश्चिम बंगाल स्थित भारत बांग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कोलकाता आकर अपना नाम काकोली घोष बता कर सोनागाछी में लगभग पांच वर्ष अवैध रूप से रही और वहां से दिल्ली में लगभग एक वर्ष रही। दिल्ली में रहने के दौरान भिलाई निवासी पूजा नामक लड़की के साथ परिचय होने पर उसके साथ भिलाई आकर विगत लगभग दो वर्षों से सुपेला नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में स्वयं को काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह निवासी दिल्ली का होना बताकर किराये से रह रही थी। इस दौरान भी बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा जसौर बोन्गांव पेट्रोपोल जिला- उत्तर 24 परगना स्थित भारत बांग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय बॉर्डर से कई बार बांग्लादेश स्थित अपने मूल निवास आना-जाना करना पाया गया। पन्ना बीबी द्वारा संचालित मोबाईल फोन की जांच किये जाने पर यह पाया गया कि इसके द्वारा अपने मोबाईल फोन से बांग्लादेश के लगभग एक दर्जन से अधिक मोबाईल नम्बरों से (पिता , भाई , बहन एवं अन्य रिश्तेदारों) से लगातार बात करना एवं सम्पर्क में रहना पाया गया। जांच के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा स्वयं को अंजली सिंह C/O परमजीत सिंह मकान नंबर 32 ए. 33. 34 निहाल विहार नांगोली वेस्ट दिल्ली 110041 आधार कार्ड नंबर 921756650853 में प्रतिरूपण कर उसके धारक के रूप में अस्पताल में फर्जी तौर पर प्रस्तुत किया जाकर उसमें लगे फोटो को जानबूझकर अस्पष्ट रूप में प्रस्तुत कर एवं स्वयं के बाग्लादेशी नागरिक होने की पहचान छुपाया जाकर भर्ती होकर ईलाज कराया गया। इस प्रकार बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा स्वयं की पहचान छुपाते हुये बिना किसी वैध दस्तावेज , वीजा/पासपोर्ट के अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर यहां अनाधिकृत रूप से निवासरत होना एवं अवैध रूप से निवासरत होकर बांग्लादेशी नागरिक की मूल पहचान को छिपाने के लिये काकोली घोष एवं अंजली सिंह के नाम से निवास करना , अंजली सिंह के नाम से स्वयं को दिल्ली निवासी बताकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर प्रस्तुत कर उसका दुरूपयोग करना अपराध धारा विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 (1) एवं पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3(2) , 3(3) एवं धारा 318 , 319 , 336(3) बीएनएस का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बांग्लादेशी महिला पन्ना बीबी नेहरू चौक सुपेला स्थित सूरज साव के मकान में किराये से रह रही थी , मकान मालिक द्वारा भी किरायेदार के संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना थाना में नहीं दी जाकर इसे जानबूकर छिपाकर बांग्लादेशी महिला का सहयोग किया जाना पाये जाने पर मकान मालिक सूरज साव के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी , निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी सुपेला एवं उनकी टीम तथा एसटीएफ के सउनि रमेश सिन्हा , पंकज चतुर्वेदी एवं संतोष गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.