Breaking News
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद करही महानदी में अवैध रेती उत्खनन करने वालें रेत माफियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही करनौद में डबरी तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं,लोगों को दुर्गंध से हो रही परेशानी,स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर करनौद में महिला सशक्तिकरण का आयोजन,सरायपाली विधायक चातुरीनंद,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल के माध्यम से नागरिकों के समस्याओं का किया जा रहा समाधान

SHARE:

संवाददाता -दुर्गा प्रसाद डडसेना 

जांजगीर-चांपा – सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनता को उनकी समस्या, शिकायत और मांग के निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत करनौद के प्राथमिक स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान गगन जयपुरिया जी एवं जिला पंचायत महिला बाल विकास समिति के सभापति श्रीमति मोहन कुमारी (मीनू) साहू और जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशासन तिहार स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में पहुंची। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के प्रगति की जानकारी एवं प्राथमिकता के साथ सभी आवेदनों का निराकण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान गगन जयपुरिया जी ने कहा कि यह सुशासन तिहार लोगो की जनहित समस्याओं को निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा द्वारा द्वार पहुंचकर समस्या का समाधान करने के लिए पांच साथ ग्राम पंचायत को लेकर शिविर के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है साथ साथ उसने विभागीय अधिकारी को भी कहा कि अगले शिविर में मुझे यह सुनने में नहीं आना चाहिए कि प्राप्त आवेदन को प्रेषित किया गया है बल्कि यह होना चाहिए कि हमें जो आवेदन प्राप्त हुआ है उसका निराकरण कर दिया गया है क्योंकि यदि लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो लोगों का मन आगामी होने वाले शिविर से मन उग जाएगा,आप सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त का आवेदन का निराकरण करे,वही जिला पंचायत सभापति श्रीमति मोहन कुमारी साहू ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों की समस्या को समाधान करने के लिए इस प्रकार की सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया जा रहा है तो सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदन का निराकरण जल्द से जल्द करे,
आए हुए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने शिविर में लगाये गये विभागीय स्टालों का अवलोकन कर आवेदनों के निराकरण की प्रगति की जानकारी तथा सभी प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों, मुआवजा प्रकरण एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन, कृषि विभाग अंतर्गत किसानों का पंजीयन करने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों को सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार, गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित नागरिकों को संबंधित विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, मछली पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान गगन जयपुरिया जी,जिला पंचायत महिला बाल विकास समिति के सभापति श्रीमति मोहन कुमारी (मीनू) साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मीरी जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा सिंह,जनपद पंचायत बम्हनीडीह सीईओ सुश्री प्रज्ञा यादव जी, बम्हनीडीह तहसीलदार उमाकांत जायसवाल जी,भाजपा जिला मंत्री चेतन महंत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गोकुल जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी दुष्यंत सिंह, जनपद पंचायत के राजस्व विभाग समिति के सभापति श्रीमति राजेश्वरी भुवन कुम्हार, करनौद के सरपंच श्रीमती रेवती शैलेन्द्र डडसेना, उप सरपंच श्रीमती ज्योति रघुनाथ सारथी ,भाजपा नेता घन्नू डडसेना , जयशंकर देवांगन,सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार,जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.