अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – किराना दुकान से गुटखा , सिगरेट एवं नगदी चोरी करने के आरोपी को सरसींवा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि विगत दिवस 13 अप्रैल को प्रार्थी चंदन अग्रवाल पिता स्व० मोहनलाल अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी मुड़पार जो मुड़पार मुख्य मार्ग में गीता ट्रेडर्स नाम से किराना दुकान का संचालन करता है। उसके द्वारा थाना सरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अप्रैल की देर रात्रि दो बजे से तीन बजे के मध्य प्रार्थी के दुकान में लगे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान अंदर रखे राजश्री पान मसाला , सिगरेट , पर्स अंदर रखे नगदी रकम लगभग 35627 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सरसींवा में अपराध कमांक 101/ 2025 धारा 305(ए) , 331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई , इस दौरान आरोपी की पहचान प्रदीप भारती उर्फ खाण्डु निवासी दहीदा थाना कोसीर का होना पता चला। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया , आरोपी के द्वारा प्रार्थी के दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर उनके द्वारा चोरी किये गये राजश्री गुटखा 76 पैकेट , फ्लेक सिगरेट 30 पैकेट , चाम्स सिगरेट 27 पैकेट , टोटल सिगरेट 46 पैकेट , इण्डीमेंट सिगरेट 37 पैकेट , 04 नग एटी०एम० कार्ड , प्रार्थी के काला रंग का पर्स नगद 250 रूपये एवं चोरी करने में प्रयुक्त एक काला लाल रंग का मोटर सायकल प्लसर जिसे आरोपी के द्वारा डभरा जिला सक्ती में अपने साथी अभिषेक जांगडे के साथ चोरी करना बताया है , को गवाहों के समक्ष प्रकरण में जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सरसीवां पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी आदतन अपराधी है और इसके विरूद्ध जिला सक्ती एव सारंगढ़ के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी –
प्रदीप भारती उर्फ खाण्डु पिता हेतराम भारती उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम – दहीदा , थाना – कोसीर , जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) ।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001