संवाददात – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर सहा,संचालक भूपेंद्र कौशिक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें उनके कार्यालय द्वारा वर्तमान में जारी माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वरिष्ठता सूची जिसकी काउंसलिंग 23 अप्रैल से होना है, उसमें आवश्यक सुधार के लिए कहा गया है, काउंसलिंग सूची में ऐसे शिक्षक जो स्थानांतरिक हो चुके हैं,,/जिनकी मृत्यु हो चुकी है /जो रिटायर हो चुके हैं ऐसे शिक्षकों के नाम अभी भी सूची में संलग्न है जिन्हें सुधार करके त्रुटि रहित सूची जारी करने के लिए कहा गया है, जिससे कि अधिक से अधिक पात्र शिक्षकों को प्रधान पाठक बनने का मौका मिल सके, साथ ही बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बहुत सारे शिक्षकों ने उच्च परीक्षा अनुमति के लिए आवेदन किया है,लेकिन अभी तक अनुमति आदेश उनको प्राप्त नहीं हुआ, जिनको शीघ्र ही कार्यालय से जारी करने के लिए कहा गया है, और रविंद्र राठौर जी द्वारा मांग किया गया है कि, एक बार काउंसलिंग होने के पश्चात पदस्थापना में किसी भी प्रभाव में आकर किसी प्रकार का पद स्थापना में संशोधन ना किया जाए, रविंद्र राठौर द्वारा निवेदन किया गया की सभाग के विभिन्न जिलों में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के काफी सारे पद रिक्त हैं जिस पर जिला स्तर पर युक्ति युक्तकरण करने से पूर्व अविलम्ब पदोन्नति किया जाए, जिसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाए, क्योंकि अगर जिले स्तर एवं संभाग स्तर से पदोन्नति की प्रक्रिया जितनी जल्दी पूरी होगी, उतने पद रिक्त होंगे एवं उन रिक्त पदों पर सहायक शिक्षक पदोन्नति प्राप्त कर सकेंगे,
आज के इस संयुक्त संचालक कार्यालय के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल, राजेंद्र जैसवाल, कालेश्वर साहू, विजयेंन्द्र चौहान, प्रांतीय संयुक्त सचिव, रूपेंद्र सिदार उपस्थित थे,
