ग्राम पंचायत दहिदा में नशे के खिलाफ एकजुट हुई ग्रामीण

SHARE:

गांव को नशा मुक्त बनाने निकाली रैली,ग्रामीणों को किया जागरूक!!

सारंगढ़//सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दहिदा को नशा मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में नवनिर्वाचित सरपंच पंच उप सरपंच एवं ग्रामीणों की पहल से गांव में पूर्ण शराब बंदी करने के लिए निर्णय लिया गया ग्राम पंचायत दहिदा को नशा मुक्त ग्राम बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत कोसीर थाना पुलिस के उपस्थित में गांव में पूर्ण शराब बंदी करने का निर्णय लिया गया और चलित थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देकर रैली निकाली गई दहिदा की महिलाओं एवं पुरुष और गांव के नवयुवाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई रैली पूरे गांव और गली में जाकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई सालों से बनते आ रहे कच्ची महुआ शराब के कारण बहुत से परिवार बेघर हो गये और गांव के छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा तक को नशे की लत लग गया था आये दिन गांव में लड़ाई झगड़े होते रहते थे जिसे तंग आकर गांव में पूर्ण शराब बंदी करने के लिए ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियो ने एक जुट होकर एक आम सभा बैठक बुलाकर पंच,उपसरपंच, सरपंच महिला समूह एवं वरिष्ट नागरिकों की उपस्थिती में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ग्राम पंचायत दहिदा एवं आश्रित ग्राम नवापारा में अवैध शराब (महुआ), देशी, विदेशी, सभी प्रकार के मादक प्रदार्थ को किसी भी घर में महिला, पुरुष, बच्चों ‌द्वारा विक्री निमार्ण भंडारण एवं परिवहन नहीं किया जावेगा और जुवा, सट्टा, खेलना एवं खेलाना ग्राम पंचायत दहिदा में बंद कर दिया गया है, गाँव, मोहल्ला, सार्वजनिक जगह, रोड किसी भी स्थान में गली गलोच नहीं करता है अगर कोई भी व्यक्ति इसका उलॉनघन करते पाया गया उस पर निम्नलिखित कार्यवाही किया जावेगा सभी के सहमति से गांव में महुआ शराब बंद कराने हेतु निर्णय लिया गया और एक निगरानी समिति गठित कर गांव के कोटवार द्वारागांव में मुनादी कर सूचित किया गया कि गांव में अब शराब नही बनाया जाये शराब बनाये जाते पकड़े जाने अथवा पाए जाने पर उचित कार्यवाही किया जाएगा ग्रामीणों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए नशा मुक्त गांव बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

*नशे ब्रिकी करने वालो की खेर नहीं*
नवनिर्वाचित सरपंच साहसराम जांगड़े ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि, गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थों का विक्रय न करे उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के मादक पदार्थों का अवैध व्यापार करता हुआ पाया गया और यदि कोई व्यक्ति उन नियमों का उलंघन करता है तो उसके विरुद्ध उसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी इस पर सख्त कार्रवाई की जा सके शासन, प्रधान, पुलिस विभाग, अधिकारी विभाग में सभी ग्रामवासी सरपंच, उपसरपंच, पंच, पंचयत के मेंबर स्वयं गवाही बनकर शराब विक्रेता को जेल भेजा जाएगा!!

  • *पंचायत द्वारा बनाए गए नियम निम्न है!!*
  • 1. कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत दहिदा के जमीन में किसी भी प्रकार की अवैध शराब (महुआ, देशी, विदेशी) या अन्य का निमार्ण भंडारण, परिवहन एवं बिक्री करते पाया जाता है तो उस पर सामाजिक आर्थिक एवं दंडात्मक कारवाही किया जायेगा ग्राम पंचायतद्‌ द्वारा किया जावेगा।
    2. कोई भी व्यक्ति शराब बिक्री की सुचना सम्बंधित ग्राम पंचायत के मेंबर को दिया जाता है उसे 5000 का
    इनाम दिया जावेगा।
    3. शराब विक्रेता ‌द्वारा शराब बेचा जाता और पहुंचाया जाता है जो ग्राम पंचायत के द्वारा आर्थिक राशी लिया जायेगा इस के लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
    4. ग्राम पंचयत के चुने हुए मेंबर को पूर्ण रूप से स्वतंत्र है किसी भी शराब विक्रेता के घर में नियमानुसार तलाशी कर सकते है।
    5. स‌ट्टा, जूवा, खेलाना एवं खेलने वाले का सभी को तास, मोबाइल, पैसा को जब्त कर पुलिस प्रशासन को सुचना दिया जायेगा ।
    6. गांव में गाली, गलोच, करने वाले सामाजिक जगहों पर तत्काल दंड दिया जायेगा!

शासन प्रशासन के द्वारा अगर इन सभी 6. बिंदुओं का शासन, प्रशान, संबंधित अधिकारी विभाग ध्यान नहीं देता है तो पंचायत द्वारा उन सभी के ऊपर सामाजिक बहिस्कार किया जावेगा जिसके जिम्मेदार स्वयं होंगे पंचयत द्वारा निगरानी समिति गठन किया जायेगा जिसमे पंच गढ़ महिला समूह की सदस्य नवयुवक एवं जागरुक नागरिक समूह और समिति नियमित रूप से सुबह और रात में गश्त करेगी शराब एवं जुवा सम्बन्धी गतिविधियों पर निगरानी एवं कार्यवाही करेगी।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.