अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती – सोते समय लोहे की रॉड से गले में वार कर हत्या करने एवं अपने सौतेला पिता और मां के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से नवनिर्माणाधीन मकान में गड्ढा कर गढ्ढे में दफनाने के एक महिला सहित तीन आरोपियों को मालखरौदा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस अंधेकत्ल के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया थाना मालखरौदा के गुम इंसान क्रमांक 31/2025 की गुम इंसान संदीप भारती पिता स्व. संतोष भारती उम्र 30 वर्ष ग्राम चारपारा की जांच पर गुम इंसान दिनांक 05.12.2024 की रात्रि लगभग आठ बजे से गायब है , कही पता नहीं चल रहा है। सूचक की मां श्रीमती रामबाई भारती को मृतक की मां सरिता बाई भारती ने बताई की उनका पुत्र संदीप को उसका मंझला बेटा करण कुमार भारती के द्वारा दिनांक घटना को उसके पैसे को लेकर जुआ खेल देने एवं मेरे साथ मारपीट करने पर मेरा मंझला बेटा करण संदीप के साथ मारपीट कर हत्या करके कर मकान के कमरा में दफना कर छिपा दिया है। सूचक अरविंद भारती ग्राम चारपारा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे.) के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश यादव (रापुसे.) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ति के निर्देश पर तत्काल सूचना तस्दीक कर शव उत्खनन करने हेतु एसडीएम महोदय , एफएसएल टीम को सूचना देकर तहसीलदार महोदय टीम , सीएचसी टीम व थाना मालखरौदा पुलिस टीम की उपस्थिति में तहसीलदार मालखरौदा के द्वारा करण भारती निवासी चारपारा को पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना कारित कर शव को अपने नवनिर्माणाधीन मकान के कमरे में गड्ढा खोद कर गाड़ देना बताया। विधिवत शव उत्खनन कार्यवाही पश्चात गवाहों के कथन एवं घटनास्थल निरीक्षण पश्चात मौके पर ही बिना नंबरी अपराध धारा 103(1) , 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। आज 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत चारपारा में आरोपी करण भारती द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन के दौरान 05 दिसम्बर 2024 के रात्रि लगभग आठ बजे मृतक संदीप भारती जो सोया हुआ था जिसे लोहे की रॉड से उसके गले में वार कर हत्या कर कर देना एवं अपने सौतेला पिता रंजीत भारती एवं मां सरिता के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने नवनिर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोद कर गढ्ढे में दफनाना और मृतक की मां सरिता द्वारा पुलिस थाना एवं अन्य किसी को बताने से मना करने पर किसी को नहीं बताये थे , दफनाने के बाद ऊपर में रेत के ढेर को इकठ्ठा करके रखे थे। विवेचना के दौरान आरोपियो का कृत्य गंभीर प्रकृति का अपराध होने एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना स्वीकार करने व आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना मालखरौदा पुलिस ने उपरोक्त आरोपीगणों को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण —
करण भारती पिता स्व. संतोष भारती उम्र 28 वर्ष , रंजीत शर्मा उर्फ रंजीत भारती पिता देवानंद शर्मा उम्र 49 वर्ष , सरिता भारती पति स्व. संतोष भारती उम्र 45 वर्ष सभी निवासी चारपारा , थाना – मालखरौदा , जिला – सक्ति (छत्तीसगढ़)।
