अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपने पास धारदार चाकू रखने वाले तीन अपचारी बालकों सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं तीनों अपचारी बालकों को सोशल बैकग्राउंड का प्रोफार्मा भर कर बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत किया जा रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाटापारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग – अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू , छुरी आदि रखे हुये है। साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो भी अपलोड किया हुआ है। सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन अपचारी बालकों सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो / बीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया गया। प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं तीनों अपचारी बालकों को सोशल बैकग्राउंड का प्रोफार्मा भर कर बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
तुषार बंजारे उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी – संत रविदास वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा ग्रामीण , नितिन वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम – दतरेंगी , थाना – भाटापारा ग्रामीण और तीन अपचारी बालक।
