संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा– जांजगीर-चाम्पा जिला के बम्हनीडीह जनपद के क्षेत्र क्रमांक 14 से जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार को राजस्व समिति के निर्विरोध सभापति मनोनीत की गई , श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार ने कहा कि जो मुझे राजस्व समिति की सभापति बनाई है उसको मै सही तरह से निर्वाहन करूंगी,उसके इस राजस्व समिति के सभापति मनोनीत होने पर समर्थक दुर्गा प्रसाद डडसेना मीडिया प्रभारी,घन्नू डडसेना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा गोड, गांव के सरपंच श्रीमती रेवती शैलेन्द्र डडसेना, रिखीराम डडसेना, मोहन कुम्हार, मुकेश कुम्हार, रेमन, रजत पटेल, छोटे गुड्डू,राजेंद्र डडसेना, रघुनाथ सारथी, परमेश्वर जलतारे,मनोज जलतारे, पुष्पा देवांगन,तुलेश्वर पटेल, अशोक जलतारे, रामप्रसाद डडसेना,शिव डडसेना,सहित समस्त क्षेत्रवासियों बधाई दी एवं सभी ने भारी उत्साह का माहौल है,
