संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा- जांजगीर-चाम्पा जिला के क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी (मीनू) साहू को महिला बाल विकास समिति के निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुई है , मोहन कुमारी (मीनू) साहू पहले से ही राजनीति क्षेत्र के तत्पर रहते है साथ ही साथ वह अभी साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर है और भाजपा में महामंत्री पद पर है, मोहन कुमारी (मीनू) साहू ने मीडिया से कहा कि जो मुझे महिला बाल विकास समिति की सभापति की दायित्व दी गई है उसको मै पूरी तरह से निर्वाहन करूंगी,उसके इस महिला बाल विकास समिति के सभापति निर्विरोध होने पर समर्थक चेतन दास महंत, घन्नू डडसेना, दुर्गा प्रसाद डडसेना, सद्दाम हुसैन खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा गोड, जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार, तुलेश्वर पटेल,सहित समस्त क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह का माहौल है,
