अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
- बलौदाबाजार भाटापारा – ग्रामीण के साथ मारपीट प्रकरण में प्रमुख आरोपियों को भागने में मदद करने वाले आरोपी को थाना हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 01 अप्रैल की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम देखकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी बीच आरोपी शत्रुघ्न नवरंगे द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले जाया गया। घर पहुंचने पर प्रकरण में शामिल आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर लाठी – डंडा , जूते – चप्पल आदि से मारपीट किया गया। रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 66/2025 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये एसडीओपी भाटापारा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस की तीन अलग – अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा भी मामले में फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया। इसी दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी विजय साहू के संबंध में पता चला। आरोपी द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने एवं वाहन में पेट्रोल आदि भराने के लिये पैसा भेजा गया। आरोपी विजय साहू द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देते हुये संश्रय आर्थिक सहयोग करना पाया गया। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ किया गया , जिसमें आरोपी द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देते हुये पैसा देकर मदद करते हुये आरोपियों को भागने में सहायता करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। मामले में विवेचना में लापरवाही एवं तत्परता प्रदर्शित नहीं करने वाले थाना हथबंद से प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर एवं आरक्षक प्रवीण वर्मा को निलंबित किया गया है तथा उक्त के संबंध में जहां हेतु राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को प्राथमिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
विजय साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम – खिलोरा , थाना – हथबंद , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
Author: News-24 Express
34RH+HCG Mangla Chowk, Mungeli Rd, Bilaspur, Chhattisgarh 495001





