अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अवैध महुआ शराब बिक्री करने के दो आरोपियों को थाना पलारी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार “आपरेशन विश्वास” के तहत थाना पलारी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गत दिवस थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम जंगलोर एवं बलौदी में घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 7000 रूपये कीमती मूल्य का कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पलारी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
हरि गोपाल कुर्रे उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम – बलौदी , थाना – पलारी और संदीप खंडेलवाल उर्फ विद्याचरण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम – जंगलोर , थाना – पलारी , जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
