अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – खड़ी ट्रक में लोड सीमेंट की बोरियां चोरी करने के चार आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बारह घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी निखिल साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत दिस 03 अप्रैल की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे न्यू विस्टा संयंत्र रिसदा से ट्रक क्रमांक सीजी 22 एच 1089 में छह सौ बोरी सीमेंट लोड कर पत्थलगांव रायगढ़ के लिये निकला था। रात्रि होने से ग्राम बम्हनमुडी (पनगांव) मेन रोड में ट्रक खड़ी कर सोने चला गया और हेल्पर महेंद्र कुमार ट्रक में सोया हुआ था। प्रार्थी जब सुबह छह बजे जाने के लिये ट्रक के पास आया तो देखा ट्रक के नीचे सीमेंट का डस्ट गिरा हुआ था। तब ट्रक के ऊपर चढ़कर प्रार्थी ने देखा तो ट्रक में लोड सीमेंट बोरी एक छल्ली 39 नग गायब था , जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 341/2025 धारा 303(2) , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सीमेंट लोड गाड़ी रोड में खड़ा होने से आरोपियों द्वारा बारी-बारी से अपने-अपने साइकिल में भरकर सीमेंट की बोरियों को चोरी कर लेना स्वीकार किया गया। आरोपियों से चोरी का कुल 39 बोरी सीमेंट कीमती लगभग 10,000 रूपये बरामद किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
दिलहरण यादव उम्र 36 वर्ष , लीलाराम यादव उम्र 36 वर्ष , हीरालाल यादव उम्र 24 वर्ष और लक्ष्मण निषाद उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम – बम्हनमुडी (पनगांव) , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
