अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोड किनारे खड़ी वाहनों से डीजल चोरी कर लम्बे समय से फरार आरोपी को कसडोल पुलिस ने घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कसडोल के अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 379 , 34 भादवि एवं थाना लवन के अपराध क्रमांक 380/21 धारा 395 भादवि के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले का सांक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कसडोल के अपराध कं. 395/2023 धारा 379 , 34 भादवि के आरोपी व्यासनारायण कोसले , राजा लाठिया , सोनू कमलेश , लल्लन केशरवानी , संजू मिरी एवं नितेश सुलतानिया द्वारा एक्स यूवी कार क्रमांक सीजी 11 एसी 9296 में बैठकर विगत वर्ष 05 जुलाई 2023 के रात्रि दो बजे से चार बजे के मध्य घटनास्थल ग्राम छरछेद प्रार्थी दिलसाय केंवट के घर के सामने मेन रोड पर खडी ट्रक क्रमांक सीजी 22 आर 6500 के डीजल टंकी के ढक्कन को खोलकर एक सौ लीटर डीजल चोरी किया गया था। मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ पहुंचे तो डीजल चोरी करने वाले पांचो आरोपी राजा लाठिया , सोनू कमलेश , व्यास कोसले , संजू मिरी और नितेश सुलतानिया सभी भाग गये। मौके पर आरोपी लल्लन केशरवानी पकड़ा गया , जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। तत्पश्चात प्रकरण में अन्य आरोपियों व्यासनारायण कोसले , सोनू कमलेश , नितेश सुलतानिया तथा योगेन्द्र सूर्यवंशी को भी दिंनाक 28 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का आरोपी संजू मिरी घटना दिनांक से ही फरार था तथा पुलिस को देखकर लुकछिप रहा था। जिसको थाना कसडोल से सउनि प्रभात साहू , आरक्षक विक्की वर्मा , खुमलाल साहू की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम बम्हनीडीह से हिरासत में लेकर थाना कसडोल लाया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खडे ट्रक से डीजल चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी संजू मिरी उर्फ पैंतीस के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से कसडोल पुलिस ने आज उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
संजू मिरी उर्फ पैंतीस उम्र 27 वर्ष निवासी – वार्ड क्रं 03 बम्हनीडीह , थाना – बम्हनीडीह , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।
