छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक की इकाई अकलतरा द्वारा जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में विकासखंड कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार एवं, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया,

SHARE:

संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना

जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक की इकाई अकलतरा द्वारा जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में विकासखंड कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार एवं, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया,विदित हो की छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा पूर्व में ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य करने वाले शिक्षकों का अर्जित अवकाश चढ़ाने के लिए आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निकलवाया जा चुका है,फिर भी उसका परिपालन विकासखंड कार्यालय शिक्षा अधिकारी द्वारा अभी तक नहीं किया गया है, साथ ही साथ विकासखंड कार्यालय में प्रधान पाठक पदोन्नति के समय से लंबित प्रधान पाठकों की एरियस राशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, जबकि पूर्व में भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है, साथ ही साथ प्रत्येक शिक्षकों के जीपीएफ पासबुक का संधारण भी नहीं किया गया है, इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण सहायक शिक्षक उपेंद्र कुमार धीवर ने संगठन को शिकायत पत्र दिया था कि यहां कार्यालय में उनको यहां के लेखपाल भुवन सिदार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र देवांगन द्वारा फॉर्म 16 के लिए राशि मांगा गया, एवं राशि नहीं देने पर अनुचित व्यवहार किया गया, एवं फॉर्म 16 नहीं दिया गया, विकासखंड कार्यालय में पदस्थ लेखपाल भुवन सिदार द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत बहुत सारे शिक्षकों ने संगठन के पास किया है, इस पर बात करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर जी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कहा है कि इस बार जो संबंधित लेखपाल है उस पर कठोर कार्रवाई कीजिए अगर आप कठोर कार्रवाई नहीं करते हैं तो 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर,हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, संगठन द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया है,

आज के इस ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल सचिव दिनेश तिवारी जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव , रमाकांत परौहा, उपेंद्र धीवर,अमित धीरही, प्रेम सिंह ,साजन प्रजापति, लक्ष्मण रात्रे ,राजेश रात्रे,प्रदीप पटेल , आशीष कुमार सांडे ,मनरहन सिंह मरकाम,तीज राम लहरे,राम प्रताप कश्यप,धीरेन्द्र कुमार,विजय कुमार ,मंगल चौहान,रामकुमार सिदार,ब्रजेश कुमार पटेल,कार्तिक भानू,अरविंद भारद्वाज,संतोष कुमार साहू,सुरेश सर्पे,अर्जुन झाड़े,रुपेश कुमार भारी एवं भारी संख्या मे शिक्षक संवर्ग सम्मलित हुए।

भ्रष्टाचार में संलिप्त लेखापाल पर कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए, कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी की होगी

रविन्द्र कुमार राठौर जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.