संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनादह में 3 अप्रैल 2025 को कक्षा 8वीं के बच्चों का विदाई और ग्राम पंचायत सोनादह के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, पंच गण का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मनोज कुमार तिवारी जी सेवानिवृत व्याख्याता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। सभी अतिथियों का तिलक, साल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया साथ में 8वीं के बच्चों का भी तिलक लगाकर पेन गिफ्ट देकर स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सोनादह के सरपंच सीमा खूंटे, सरपंच प्रतिनिधि गोविन्दा खूंटे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच प्रतिनिधि जीवन लाल टंडन, श्री अरुण कश्यप सेवानिवृत प्रधान पाठक, धनीराम पटेल व्याख्याता, राम किशोर देवांगन (शैक्षणिक समन्वय), गुरु प्रसाद (शैक्षणिक समन्वय), पंच प्रतिनिधि गोपाल कुर्रे, सुदामा चंद्रा, राम किशन कुर्रे, प्यारे लाल एवं श्रीमती शशि महंत (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सोनादह), अमृत कश्यप, रोहित चंद्रा, जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल, कमल खूंटे, स्कूल स्टाफ में प्रधान पाठक लखन लाल कश्यप, एकादशिया खूंटे, शिक्षक लक्ष्मीनारायण डडसेना, श्रीमती अनीता सागर, मनोज कुमार देवांगन, सीताराम जायसवाल, गोवर्धन प्रसाद चंद्रा, सफाई कर्मचारी कन्हैया यादव, विजय कुर्रे सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का स्वागत करते हुए ग्राम विकास में सहभागिता निभाने की अपेक्षा की और कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
