संवाददाता -दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा:- लोक शिक्षण संचनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जय भारत स्कूल, बिर्रा केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षा 5 वीं , 8 वीं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसका सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना, केंद्राध्यक्ष श्रीमान के के देवांगन(शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिर्रा) के उत्कृष्ट नेतृत्व और कुशल प्रबंधन का परिणाम है। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंधक श्री श्याम चंचल चंद्रा एवं प्राचार्य राम मनहर द्वारा केंद्राध्यक्ष का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
केंद्राध्यक्ष श्री के के देवांगन जी ने अपने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “परीक्षा केंद्र का संचालन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।” यह सम्मान न केवल उनका बल्कि पूरी परीक्षा संचालन टीम का है। उन्होंने सभी सहयोगियों और परीक्षार्थियों के अनुशासन की भी सराहना की।
अन्त में केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षा के केंद्राध्यक्ष श्री के के देवांगन जी ने संस्था में कार्यरत समस्त स्टाफ से मुलाकात कर सबको शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने पर बधाई देते हुए संस्था के उत्तरोत्तर विकास की कामना की
