अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अंबुजा सीमेंट संयंत्र से एल्यूमिनियम प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 31 मार्च को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी ड्यूटी संयंत्र के मेन गेट पार्किंग पर थी। इस दौरान उसने देखा कि प्लांट के अंदर से आरोपी छत्रपाल द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएल 7775 में बोलेरो के बोनट के अंदर छुपाकर एल्यूमिनियम का एस.एस.प्लेट करीबन पच्चीस – तीस किलोग्राम चोरी कर ले जा रहा है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 328/2025 धारा 331(4) , 305 , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी छत्रपाल को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि चोरी का एस.एस. एल्यूमिनियम प्लेट को बोलेरो के बोनट अंदर भरकर सुपरवाइजर मोदस्सर हुसैन द्वारा अपने घर में लाने पर कहने पर उसके द्वारा बोलेरो के बोनट अंदर भरकर एल्युमिनियम को चोरी कर ले जा रहा था , तभी गेट में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा चेक करने पर पकड़ लिया गया। प्रकरण में आरोपियों से चोरी का एल्युमिनियम का एस.एस.प्लेट और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
छत्रपाल निराला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – बेलमुड़ी , थाना – बिलाईगढ़ , जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान निवासी तहसील कार्यालय के पास बलौदाबाजार , थाना – सिटी कोतवाली और मुदस्सर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी – नैनाघाट , थाना – सदर दरभंगा , जिला – दरभंगा (बिहार) वर्तमान निवासी रवान अंबुजा सीमेंट कंपनी , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
