अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ – बहन के साथ प्रेम संबंध के चलते शाकप रॉड से प्राणघातक हमला कर हत्या करने के आरोपी दो सगे भाईयों को धरमजयगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना धरमजयगढ़ के अपराध क्रमांक 84/ धारा 103 , 5 बीएनएस प्राथी कन्हैया साहू पिता फागू लाल साहू तराई मार के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपीगण के बहन से मृतक दयाराम साहू का प्रेम संबंध होने के कारण आरोपीगणों के घर पर मृतक आया था। जिससे आवेश में आकर वाद विवाद होकर मोटरसाइकिल के शाकप रॉड से प्राणघातक हमला कर आरोपी निरंजन सिदार एवं आरोपी राजू पिता कार्तिक के द्वारा हत्या कर दिये। हत्या की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय को तत्काल अवगत कराकर त्वरित जांच करते हुये आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से कई लोग उसकी बहन के नाम से चिढ़ाते थे कि आरोपी दयानंद उसके घर आना-जाना करता है और उनसे प्रेम प्रसंग है , जिससे उनके मन में आक्रोश था। घटना दिनांक गत दिवस एक अप्रैल की रात्री लगभग बारह बजे जब वे अपने में मृतक को आये हुये देखे तो आवेश में आकर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दिये। थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को चंद घंटे में में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है। उक्त कार्रवाही पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी महोदय धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में किया गया। जिसमें निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के हमराह सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो , प्रधान आरक्षक सुधो भगत एवं आरक्षक विजय राठिया , विनय तिवारी , कमलेश राठिया , किशोर , अलेक्सियस एक्का , महिला आरक्षक सोनम उरांव , संगीता , नीरा सहित अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
निरंजन सिदार एवं राजू सिदार पिता कार्तिक सिदार निवासी – तराई मार , थाना – धरमजयगढ़ , जिला – रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।
