राज्यपाल ने दिये शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने दुर्ग जिला प्रवास के दौरान आज प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर ठोस दिशा-निर्देश दिये। जिसमें पर्यावरण संरक्षण , सड़क सुरक्षा , नशा मुक्ति , जल संरक्षण और स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की और उनसे प्राप्त हो रही आमदनी के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने हरियाली को बनाये रखने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिले में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण के लिये फायदेमंद नहीं है , बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिये भी एक उपहार साबित हो सकता है। यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण की रक्षा के लिये अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें और उनका संरक्षण करें। एक पेड़ मां के नाम के तहत अभियान चलाकर प्रत्येक खाली स्थानों में पेड़-पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने लोगों को अपने घरों के बगीचों में स्कूल , कॉलेज , शासकीय कार्यालयों एवं अन्य खाली स्थानों में वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये पुलिस प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात नियमों के पालन में सख्ती बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। आम जनता के हित के लिये वाहन चलाते समय हेलमेट , सीट बेल्ट एवं बिना नशा पान किये वाहन चलाते हुये यातायात नियमों का पालन कराने को कहा। उन्होंने वाहन चलाते समय लापरवाही नहीं बरतने पर जोर दिया। आम जनता को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने विशेष अभियान चलाने निर्देश देते हुये यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा। राज्यपाल डेका ने नशा मुक्ति के लिये विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पर जोर दते हुये कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुका है , जो व्यक्तियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने नशा मुक्ति के लिये सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों पर नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष अभियानों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सकता है। नशीले पदार्थो का अन्य राज्यों से अवैध रूप से आने वाले गांजा , चरस , कोकीन पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस दिशा में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने जल संरक्षण की दिशा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रणाली के अलावा अधिकारियों से तालाबों , नदियों और जलाशयों में जल संचयन के उपायों पर ध्यान देने को कहा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जल की बचत के साथ-साथ भूमि की जलवायु को भी बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही अमृत सरोवर , जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के माध्यम से पेयजलापूर्ति और जल स्तर ऊपर उठाने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। राज्यपाल ने स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने इन समूहों को स्टार्टअप योजनाओं से जोड़ने और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने की आवश्यक पहल करने को कहा। इस प्रयास से स्व सहायता समूह अपने व्यवसायों को बढ़ावा दे सकेंगे और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। राज्यपाल ने लोगों को सरकार की मुद्रा लोन योजना से भी जोड़ कर लाभान्वित करने कहा। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं से जुड़े सहकारिता से संबंधित समितियों के सदस्यों को अंतर जिला एवं अंतर प्रदेश भ्रमण करा कर कार्य दक्षता बढ़ायी जाये। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दुर्ग जिले की संक्षिप्त जानकारी के साथ जिले में क्रियान्वित योजनाओं और उपलब्धियों के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया। बैठक में संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर , पुलिस महानिरीक्षक आर.जी. गर्ग , पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला , सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी और विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.