अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – मानीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपी का स्थाई वारण्ट जारी होते ही छह वर्ष पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हुये आरोपी को थाना कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कसडोल के अपराध क्रमांक 874/2019 धारा 376 भादवि , 04 , 06 पाक्सो एक्ट के आरोपी प्रमोद वर्मा का घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार होने पर फरार आरोपी के विरूद्व धारा 299 जाफौ. के तहत अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपी का स्थायी वारण्ट जारी किया गया था। फरार आरोपी को छह साल बाद लगातार पता तलाश कर अथक लगन से आज कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रितेश मिश्रा , आरक्षक विक्की वर्मा , मृत्युंजय महिलांगे , प्रताप सिंह बंजारे , सूरज राजपूत , आशुतोष बंजारे , राजू वर्मा , कुबेर कुमार वर्मा व थाना स्टाॅफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
प्रमोद वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम – साबर , थाना – कसडोल , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
