क्रमोन्नति/समयमान की याचिका पर उच्च न्यायालय का निर्णय
शिक्षक न्यायालय जाए बिना भी दे सकते है अभ्यावेदन
रायगढ़। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष (संभाग प्रभारी), गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव, विनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव, श्रीमती मंजू पुरसेठ प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, व नेतराम साहू जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्रीमती सोना साहू के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय के डबल बैंच द्वारा निर्णय देने के बाद अनेक एल बी संवर्ग द्वारा शिक्षक स्वतंत्र रूप से माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में क्रमोन्नति प्रदान करने याचिका दायर कर चुके है, जिसमें श्री कामदेव टेकाम एवं अन्य 9 शिक्षकों ने तथा श्री कृष्ण मूर्ति शर्मा सहित अनेकों शिक्षकों ने याचिका दायर किया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के सिंगल बैंच द्वारा श्रीमती सोना साहू के निर्णय का उल्लेख कर निर्णय पारित किया गया है।
श्री कामदेव टेकाम के याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी जी ने निर्णय दिया है –
निर्णय का सार
“याचिकाकर्ता को इस रिट याचिका में प्रस्तुत शिकायतों के लिए प्रतिवादी सं. 2 एवं 3 के समक्ष अभ्यावेदन करने की अनुमति दी जाती है, तथा इस आदेश की प्रति प्राप्त होने की तिथि से 30 दिनों की अवधि के भीतर सभी प्रासंगिक दस्तावेज तथा श्रीमती सोना साहू डब्लू.ए. सं. 261/2023 में पारित इस न्यायालय के निर्णय को संलग्न किया जाता है। ऐसा अभ्यावेदन किए जाने पर, यह अपेक्षित है कि प्रतिवादी सं. 2 सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रतिवादी सं. 3 जिला शिक्षा अधिकारी उस पर विधि के अनुसार विचार करेंगे”
उपरोक्त निर्णय के पश्चात शासन द्वारा अभी तक कोई भी निर्णय/ आदेश जारी नही किया गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव, श्रीमती मंजू पुरसेठ प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख, भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, गुरुनाथ जांगड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंचराम यादव उपाध्यक्ष, लिंगराज बेहरा उपाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव, श्रीमती रश्मि साहू जिला कोषाध्यक्ष , श्रीमती मंजू अवस्थी, विजय पटेल, भूपेश पंडा, सच्चिदानंद पुरसेठ जिला महासचिव, संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष-रायगढ़, गुरु चरण भगत ब्लॉक अध्यक्ष तमनार, लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे नगर अध्यक्ष रायगढ़, सुनील पटेल अध्यक्ष घरघोड़ा, खगेश्वर पटेल अध्यक्ष खरसिया, नरेंद्र चौहान अध्यक्ष पुसौर, रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष लैलूंगा,भवन साय पोर्ते अध्यक्ष लैलूंगा, हेतराम पटेल कार्य. अध्यक्ष तमनार, सेवकराम मोहले जिला संगठन मंत्री, श्रीमती रजनी महिलांगे ब्लॉक महिला प्रमुख रायगढ़, श्रीमती प्रेमा सिदार,श्रीमती सविता सिंह,श्रीमती माधुरी पटनायक,श्रीमती स्मिता मिश्रा,पालू राम सिदार,प्रमोद कुमार निकुंज,परसु राम खड़िया एवं अन्य……ने शासन, पंचायत व शिक्षा विभाग पर दबाव बनाने तथा अपने अधिकार प्राप्ति के लिए स्वयं एल बी संवर्ग के शिक्षकों से अपने नियोक्ता अधिकारी, वेतन आहरण अधिकारी को सीधे अभ्यावेदन देने अपील किया है।साथ ही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शासन से श्रीमती सोना साहू के साथ ही जनरल ऑर्डर जारी करने का लगातार मांग व प्रयास किया जा रहा है और यह प्रयास जारी रहेगा।उकताशय की जानकारी का प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सहसचिव बिनेश भगत ने जिला के समस्त पात्रता धारी एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों से दस्तावेज के साथ शत प्रतिशत अभ्यावेदन देने का अपील किया है।
बिनेश भगत
प्रदेश संगठन सहसचिव
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
जिला – रायगढ़
