रायगढ़ में ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश! चक्रधरनगर पुलिस ने सुलझाई होली की रात हुई हत्या की गुत्थी

SHARE:

● पत्नी से छेड़खानी पर युवक ने बरसाये थे लात-घूंसे, गंभीर चोट पर अधेड़ की हुई मौत

● चक्रधरनगर पुलिस ने पुख्ता सबूत के साथ आरोपी को दबोचा, हत्या के अपराध में भेजा रिमांड पर

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए होली के दिन हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। यह मामला 14 मार्च 2025 का है, जब भैंसाकोठा गली में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी । सूचना मिलने पर तत्काल टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया, शव के चेहरे पर रंग-गुलाल लगा था। शव की पहचान न होने के कारण पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ था, लेकिन 17 मार्च को मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान साधराम निराले (42 वर्ष), निवासी गोपालपुर थाना चक्रधरनगर के रूप में की।

*पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा*
20 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को हत्या की दिशा में मोड़ दिया। रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक साधराम निराले के गले और सीने पर गहरी चोटें थीं, पसलियां टूटी हुई थीं और लीवर फट गया था। पीएम रिपोर्ट पर किसी भारी और भोंथरे वस्तु से चोट पहुंचाने का जिक्र था।

*सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग*
थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, तो एक संदिग्ध युवक मृतक को मारता हुआ दिखा। हालांकि, फुटेज में उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी, लेकिन उसके साथ एक महिला भी नजर आ रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों को ढूंढ निकाला, जिन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने साधराम को घूंसे और लातों से पीटा और वहीं छोड़कर चला गया।

*आरोपी अंकित अग्रवाल चढ़ा पुलिस के हत्थे*
चक्रधरनगर पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान अंकित अग्रवाल (निवासी सरला विला, संजय नगर) के रूप में की। गवाहों से शिनाख्ती कराई गई, जिसमें अंकित अग्रवाल को पहचान लिया गया। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।

*पत्नी से छेड़खानी पर आई मौत!*
पूछताछ में आरोपी अंकित अग्रवाल ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सामान लेने निकला था। तभी साधराम (मृतक) ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। गुस्से में आगबबूला होकर अंकित ने अपनी एक्टिवा स्कूटी (सीजी 13 ए एच 2331) से साधराम का पीछा किया और उसे भैंसाकोठा गली में रोककर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए। वह उसे तड़पता छोड़कर भाग गया, जिससे साधराम की मौत हो गई।

*गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
अंकित अग्रवाल पिता स्वर्गीय विजेंद्र अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी संजय नगर सरला विला के पीछे थाना चक्रधरनगर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली। चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

*इनकी रही अहम भूमिका*
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव Prashant Rao Aher, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.