अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संत रविदास वार्ड भाटापारा में आने जाने वाले लोगों को धारदार चाकू लेकर डराने धमकाने के आरोपी को भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 27 मार्च को सूचना मिला कि एक व्यक्ति संत रविदास भाटापारा में अपने हाथ में बांस काटने का एक धारदार चाकू लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थल पहुंच कर आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया तथा आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
राहुल उम्र 27 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
